सीवान : हसनपुरा के उसरी में खिचड़ी सह सामूहिक भोज आयोजित

सीवान में हसनपुरा प्रखंड के उसरी में पवित्र बाण गंगा (दाहा नदी) के तट पर स्थित खुदीदास महाराज मठ परिसर में मंगलवार को प्रति वर्ष होने वाला ऐतिहासिक खिचड़ी सह सामूहिक भोज का आयोजन खुदीदास मठ के मठाधीश श्री-श्री 108 श्री पुरूषोतम दास जी महाराज के नेतृत्व में आयोजित किया गया.
इस दौरान मठाधीश ने बताया कि खिचड़ी सहभोज का आयोजन परम तपस्वी महात्मा ख़ुदीदास जी द्वारा आज से लगभग 45 वर्ष पूर्व प्रारम्भ किया गया था. ये सिलसिला आज भी अनवरत जारी है. उसरी, हसनपुरा, अरण्डा, शेखपुरा, विशुनपुरा, कबिलपुरा, बलेथरी, पियाऊर, धनौती, बसतनगर, लालनचक, सरैया, खाजेपुर, सिसवा-कला, सिसवा-मठिया समेत आसपास के दर्जनों गांव के श्रद्धालुओ द्वारा खिचड़ी सहभोज के लिये सामग्री यथा चावल, दाल, सब्जी, घी, वनस्पति तेल, मसाला आदि अन्न को एकत्रित कर स्थानीय रसोइये द्वारा स्नान-ध्यान के बाद पूजन-अर्चना कर खिचड़ी तैयार किया गया. भगवान के भोग के उपरांत अपराह्न 2 बजे से श्रद्धालु भक्तो द्वारा खिचड़ी समाजिक सहभोज का आनंद लेते हुये भूमि पर पांत में बैठ कर प्रसाद रूपी खिचड़ी का पान किया गया.
मौके पर गरीब दास मठ के पुजारी श्री हलचल दास जी, खुदीदास दास मठ के पुजारी प्रभु जी दास, शिवमंदिर के पुजारी भिखारी दास जी समेत दर्जनों साधु-संत, परम तपस्वी संत खुदीदास महाराज जी के कई गांवों में फैले उनके शिष्य, महिलाएं, युवतियां, बुजुर्ग व श्रद्धालु मौजूद थे. (अभय शंकर की रिपोर्ट).
Comments are closed.