Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में कलवार समाज ने श्रद्धापूर्वक की कुल देवता भगवान बलभद्र की पूजा

सीवान || महाराजगंज शहर मुख्यालय के पसनौली स्थित रीता पैलेस में कलवार सेवा समिति के तत्वाधान में रविवार को आराध्य देव भगवान बलभद्र का पूजन समारोह पूर्वक आयोजित किया गया.

कार्यक्रम का शुभारंभ बलभद्र भगवान के पूजा अर्चना कर किया गया. पुरोहित सुरेंद्र तिवारी और यजमान सुनील कुमार सेठी द्वारा भगवान बलभद्र के पीतल के धातु से निर्मित प्रतिमा का विधिवत रूप से और विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया गया. इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भगवान बलभद्र महाराज को नमन कर कलवार परिवार की कुशलता की कामना किया. महाआरती में भगवान बलभद्र की जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. पूजा अर्चना के बाद महाप्रसाद का वितरण किया गया.

वहीं पूजन समारोह मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन एमएलसी विनोद जायसवाल, पूर्व विधायक हेमनारायण साह, नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद गुड़िया कुमारी, पूर्व नप अध्यक्ष राजकुमारी देवी, वार्ड पार्षद चम्पा देवी, सुमन देवी व रामाशंकर प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

उद्घाटन कार्यक्रम के बाद समाज के छोटे-छोटे बच्चियां एवं बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया गया. वहीं देवरिया से पहूंचे कलाकारो ने राधे कृष्ण की झांकी की प्रस्तुति दी, जहां लोग भक्ति गीतों का आनंद लेते देखे गए. इस अवसर पर गणमान्य लोगों का संबोधन हुआ, जिसमे पूजन उत्सव समारोह की सार्थकता और भगवान बलभद्र के जीवन पर परिचर्चा की गई. समिति के सदस्यों ने बताया की हर साल की भांति इस साल भी कलवार सेवा समिति के तत्वावधान मे आज भगवान बलभद्र की पूजा बड़े ही हर्षोल्लास के साथ और धूमधाम से की गई. सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन सुप्रिया जायसवाल ने किया, जबकि मंच का संचालन ओमप्रकाश प्रसाद उर्फ लोहा जी ने किया.

इस अवसर लालबाबू प्रसाद, दशरथ प्रसाद, बलिराम प्रसाद बली, मनोज कुमार, पप्पू प्रसाद, छोटेलाल प्रसाद, मनोज त्यागी, पन्नालाल प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, विजय कुमार, रामबाबू प्रसाद, मनोज कुमार व्याहुत, सुप्रिया जयसवाल, गौरव कुमार, अरविंद गुप्ता, बबलू प्रसाद, जयशंकर प्रसाद, सुनील कुमार, मनोज त्यागी, बासदेव प्रसाद, भगवानजी प्रसाद, विष्णु कुमार पद्माकर, विजय जी, संतजी प्रसाद, राजीव कुमार, पवन कुमार, रितेश प्रसाद, सुमन सेनानी, धर्मेन्द्र कुमार मुन्ना, डब्बू कुमार व अनिल प्रसाद आदि लोग मौजूद रहें.

धर्मशाला और मंदिर निर्माण के लिए भूमिदाता ने किया भूमि दान

वहीं इंदौली गांव निवासी बद्री प्रसाद द्वारा आज भगवान बलभद्र पूजा कार्यक्रम के दौरान कलवार समाज के धर्मशाला और भगवान बलभद्र के मंदिर निर्माण के लिए अपनी नौ कट्ठा जमीन कलवार सेवा समिति महाराजगंज को दान में देने की घोषणा की गई. इस बात की घोषणा होते हीं लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला. समिति की तरफ से बद्री प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों को माला पहना कर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply