सीवान : बड़कागांव में ग्रामीण युवाओ ने अपने हाथों से हीं बना डाला मां का खूबसूरत पंडाल

सीवान || जिले के पचरूखी प्रखंड क्षेत्र में बड़कागांव में मां दुर्गा पूजा समिति द्वारा इस वर्ष अपने 21 वें स्थापना वर्ष पर एक अद्वितीय और भव्य पंडाल बनाया गया है. इसकी खासियत यह कि इस पंडाल को पेशेवर कारीगरों के बजाय गांव के हीं स्थानीय युवाओं ने बनाया है. जिसमें मां दुर्गा की सुंदर प्रतिमा स्थापित की गई है.

बता दें कि इस पंडाल को बनाने में करीब पांच लाख रुपए खर्च हुए हैं. लगभग 40 फीट ऊंचे इस आकर्षक पंडाल को बनाने में करीब दो माह का समय लगा है, दो माह से सभी युवा इसमें लगे हुये थे. बांस, बल्ले से लेकर बीट और कपड़े से आकृति को सजाते रहे थे. रंग-बिरंगी रोशनियों और पारंपरिक सजावट से सुसज्जित यह पंडाल रात्रि के समय किसी अलौकिक मंदिर का आभास कराता है. श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ से स्पष्ट है कि मां दुर्गा के इस महापर्व ने ग्रामीण भक्तों के हृदयों में विशेष स्थान बना लिया है. वहीं समिति ने अपने पंचदिवसीय कार्यक्रम में प्रतिदिन भव्य प्रसाद वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रसाद की भी व्यवस्था की है, जिस क्रम मे 4 अक्टूबर को लोक गायक विनय तिवारी का कार्यक्रम तय है

वहीं समिति के उपाध्यक्ष मिंटू मिश्रा ने बताया कि इस बार कार्यक्रम को और भी विशेष बनाने के लिए डिजिटल इंडिया की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. इस पंडाल के आकृतिकार अरविंद शर्मा हैं, जो अपनी ग्रामीण टीम अंकित कुमार, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार, सोनू कुमार, रामप्रवेश प्रसाद, रंजीत पंडित, मुन्ना सिंह, अमरनाथ साह सहित सैकड़ो भक्त सभी ग्रामीण की कठिन परिश्रम से ये पंडाल तैयार किये हैं. लोग एवं श्रद्धालु पंडाल पर लगे क्यूआर स्कैनर के माध्यम से अपनी श्रद्धा और सहायता राशि सीधे डिजिटल भुगतान से अर्पित कर सकते हैं. परंपरा और तकनीक का यह सुंदर संगम न सिर्फ भक्तों के लिए सुविधा का माध्यम बना है, बल्कि समाज में एक सकारात्मक संदेश भी दे रहा है. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).