Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में नम आंखों से मां दुर्गा को दी गई विदाई, यमुनागढ़ तालाब में हुआ प्रतिमाओं का विसर्जन

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र में लगातार 10 दिनों तक भक्ति और श्रद्धा से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के बाद भक्तों ने सोमवार को नम आंखों से माता रानी को विदाई दी. भक्तों ने मां से पुनः शीघ्र आगमन का आशीर्वाद मांगा.

बता दें वो10 दिनों तक चली पूजा-अर्चना के उपरांत जब पंडालों से प्रतिमाएं विसर्जन के लिए उठाई गईं तो उपस्थित श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं. विसर्जन से पूर्व विभिन्न पूजा पंडालों और दुर्गा मंडपों में महिलाओं ने खोईछा भरने और सिंदूर खेला की परंपरागत रस्में निभाईं. इसके बाद कोइरीगांवा, बड़हरिया पुरानी बाजार, थाना चौक, जामो चौक, नूरा छपरा, सतनारायण मोड़ सहित अन्य पूजा समितियों की प्रतिमाएं गाजे-बाजे और जयकारों के साथ नगर भ्रमण करते हुए ऐतिहासिक यमुनागढ़ देवी मंदिर परिसर स्थित तालाब पहुंची, वहां देर रात तक क्रमवार प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. विसर्जन यात्रा और मेला स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी रही। महिलाएं, पुरुष और बच्चे माता रानी के दर्शन व विदाई के भावुक दृश्य को देखने पहुंचे. भक्तों ने गमगीन माहौल में मां की प्रतिमा का विसर्जन किया.

विसर्जन स्थल पर प्रशासनिक व पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रही. सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, बीडीओ संदीप कुमार, अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, थाना अध्यक्ष छोटन कुमार, एसआई उदय शंकर सिंह, विपीन कुमार,अनिल कुमार, दुर्गा कुमारी, राधेश्याम सिंह, एएसआई जैनेंद्र कुमार मंडल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने की. पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात रहने से पूरा आयोजन शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अश्विनी कुमार उर्फ बाल्मीकि, भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरी, पूर्व मुखिया वीरेंद्र शाह, भाजपा नेता अनुरंजन मिश्रा, भाजपा नेता सुनील कुमार चंद्रवंशी, मंडल अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष विद्याभूषण वर्मा, गुड्डू सोनी, प्रेम प्रकाश सोनी, सुशील कुमार वर्मा, रमेश कुमार वर्मा, तारकेश्वर शर्मा, अनिल मिश्रा, उपेंद्र मिश्रा, किशोर श्रीवास्तव, केशर श्रीवास्तव, लाल साहब शर्मा, संतु चौधरी, धर्मनाथ सिंह, प्रदीप कुमार यादव, मनोज, राजकिशोर साह, मुर्तुजा अली पैगाम, राजू साह सहित अखाड़ों के लाइसेंसी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply