सीवान : पपौर में हनुमंत प्राण प्रतिष्ठा के साथ प्रतिमा स्थापित

सीवान || जिले के पचरूखी प्रखंड अंतर्गत ग्राम पपौर में आयोजित तीन दिवसीय हनुमान प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ जारी है. रविवार को कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन सोमवार को दैविक पूजा पाठ कर प्रतिमा स्थापित किया गया. इस दौरान बिहार सरकार के स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पांडेय भी मौजूद रहें.

इस महायज्ञ के अध्यक्ष सर्वेश पांडये ने बताया की कल रविवार को कलश यात्रा, आज सोमवार को पूजन मंडप प्रवेशव प्रतिमा स्थापित व मंगलवार को मंडन पूजन, मंडप पूजन, देव पूजन, हवन, पुष्पाधिवास, संध्या आरती और संध्या प्रवचन, पूर्णाहुति के बाद रात्रि मे जागरण व भंडारे का आयोजन होगा. महायज्ञ आचार्य पंडित रामशंकर शुक्ल और यज्ञ पुरोहित पंडित अमर पांडेय के नेतृत्व में श्रद्धालुओं की भीड उमड पड़ी है. वहीं यज्ञ स्थल के पास लगे डिजनीलैंड मेला और भंडारा का लोग प्रतिदिन लुत्फ उठा रहे हैं.

मौके पर पूर्व मुखिया पुष्पा पांडेय, मिंटू तिवारी, समाजसेवी दीपक पांडेय, विनोद पांडे, ज्ञानेश्वर पांडेय, अजेश पांडेय, हरेराम पांडेय, श्रीप्रकाश पांडेय, मिथिलेश सिंह, प्रकाश सिंह पटेल, मुन्ना तिवारी, जिला परिषद प्रतिनिधि शंभू सिंह, सुनील कुमार व सुधीर कुमार सहित हजारों श्रद्धालू मौजूद थे. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).