Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में विक्रमी नव वर्ष पर निकली भव्य शोभायात्रा

सीवान के बड़हरिया में विक्रम संवत नव वर्ष के अवसर पर शनिवार को श्रीनाथ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई और धूमधाम के साथ हिंदू नव वर्ष मनाया गया. इस दौरान विद्यालय परिवार एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, एवं बजरंग दल के द्वारा बड़हरिया वासियों को नव संवत्सर की शुभकामनाएं दी गई.

नव वर्ष के अवसर पर श्रीनाथ सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर से घोष एवं झांकी के साथ पथ संचलन निकाला गया. बड़हरिया बाजार में परिभ्रमण के दौरान विद्यालय के भैया-बहनों ने नव वर्ष मंगलमय हो नव वर्ष मनाइए घर-घर दीप जलाए, भारत माता की जय वंदे मातरम के नारे एवं घोष वादन से लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. जिसमें प्रखंड वासियों की श्रद्धा और आस्था भी उमड़ पड़ी.

शोभायात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित रहकर एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएं दी. पथ संचलन का नेतृत्व विद्यालय के प्रधानाचार्य मनोरंजन सिंह ने किया. नव वर्ष के कार्यक्रमों में विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरि, विद्यालय संरक्षक भगवान दास जी, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह उर्फ मुंशी जी, विद्यालय समिति के सचिव बाबूलाल जी, प्रधानाचार्य मनोरंजन सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह, पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, सुनील चंदेल, अनिल मिश्रा, रामबाबू यादव, प्रेम प्रकाश सोनी, रंजन सिंह, परमेश्वर कुशवाहा, भारद्वाज जी, भोलू बाबा, गुड्डू कुमार सिंह, विद्यालय के आचार्य गण समेत बड़हरिया पुलिस प्रशासन अपने दल बल के साथ उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.