Abhi Bharat

सीवान : श्रीराम जन्मोत्सव सह रामनवमी पत्रकार मिलन समारोह का भव्य आयोजन, सीवान जर्नलिस्ट क्लब ने शुरू की नई परंपरा

सीवान || श्रीराम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर सीवान जर्नलिस्ट क्लब के तत्वावधान में “राम जन्मोत्सव सह रामनवमी पत्रकार मिलन समारोह” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. इस प्रेरणादायी कार्यक्रम का नेतृत्व क्लब के एडमिन/संस्थापक वरीय पत्रकार अभिषेक श्रीवास्तव एवं उनके सहयोगी निरंजन कुमार ने किया. आयोजन का उद्देश्य सनातन संस्कृति को जीवंत बनाए रखना और आने वाली पीढ़ियों में इसके प्रति जागरूकता फैलाना रहा.

इस आयोजन की विशेषता रही कि इसमें वरिष्ठ पत्रकारों की गरिमामयी उपस्थिति, जिन्होंने कार्यक्रम की शोभा को कई गुना बढ़ा दिया. इस अवसर पर दूरदर्शन, आकाशवाणी एवं पीटीआई के जिला प्रभारी आकाश श्रीवास्तव, कशिश न्यूज़ जिला संवाददाता निरंजन कुमार, न्यूज़ 18 के जिला संवाददाता मृत्युंजय सिंह, जी न्यूज़ के जिला संवाददाता अमित सिंह, टाइम्स नवभारत के जिला संवाददाता सचिन राज, इंडिया न्यूज़ के जिला संवाददाता अमित कुमार मोनू, हिंदुस्तान अखबार से अभिषेक उपाध्याय, दैनिक जागरण से तरुण कुमार एवं अंशुमान, प्रभात खबर से अरविंद कुमार सिंह, तथा एएन लाइव से नितिन कुमार श्रीवास्तव ने अपनी विशिष्ट उपस्थिति दर्ज कराई.

कार्यक्रम में रामायण पाठ, भजन कीर्तन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रभु श्रीराम के आदर्शों को स्मरण किया गया. उसके बाद सभी अतिथियों ने शुद्ध शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन का लुत्फ उठाया और आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इसे सांस्कृतिक जागरूकता का उत्कृष्ट उदाहरण बताया. वहीं इस सफल आयोजन के लिए सीवान जर्नलिस्ट क्लब, विशेष रूप से अभिषेक श्रीवास्तव व निरंजन कुमार को सभी पत्रकार साथियों व नागरिकों की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की गई. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply