सीवान : बड़हरिया में धूमधाम से मनाई गई ईद, प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था का रहा पुख्ता इंतजाम

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में ईद का त्यौहार सोमवार को बड़े हीं धूमधाम से मनाया गया. प्रखंड के अलग-अलग ईदगाहों में हजारों लोगों ने एक साथ ईद की नमाज अदा की. ईद की नमाज अदा कर एक दूसरे के गले लगा कर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी एवं देश के अमन चैन के साथ भाईचारे की दुआ मांगी.

बता दें कि ईद के मौके पर प्रखंड भर में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था. अंचलाधिकारी सरफराज अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार, पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा अपने दल बल के साथ ईदगाह व मस्जिदों के पास तैनात रहे. प्रखंड के आठखंभा, लौवान, मुर्गियां टोला, बड़हरिया, माधोपुर, छक्का टोला, बड़ासरा, सुराहिया, हरपुर, नवलपुर, पहाड़पुर, रानीपुर बालापुर हबीबपुर,सहित तमाम गावों में हर्षोउल्लास के साथ ईद का त्यौहार मनाया गया और घरों में लजीज पकवान बनाए गए. घर आने वाले मेहमानों का खूब मेहमान नवाजी किया गया. इस दौरान ईद की सौगात ईदी भी बाटी गई.
वहीं इस अवसर पर सभी बड़े बुजुर्ग बच्चे ने नए कपड़े पहने और पुराने मतभेद भूलाए. यह त्यौहार रमजान के पूरे महीने रोजे और इबादत के बाद मनाया जाता है. ईद का त्योहार सामाजिक एकता और भाईचारे का प्रतीक है.यह अमन चैन और सौहार्द का संदेश देता है. अन्य समुदाय के लोगो ने भी मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).