सीवान : मां का पट खुलते हीं पूजा पंडालो में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
सीवान में बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न पूजा पंडालो में शनिवार को सप्तमी तिथि को मां का पट खुलने के साथ ही पूजा पंडालो में दर्शन पूजन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमडपड़ी. भक्तों के जय माता दी, सच्चे दरबार की, के जयकारे से पूजा पंडाल गुंजायमान हो गया.
बता दें कि प्रखंड के कोइरीगवां, थाना चौक, जामो चौक, पुरानी बाजार, जामो रोड स्थित उमेश टॉकीज कंपाउंड, भलुआ, हरदिया, कुवही, सदरपुर, शिवधारी मोड़, ज्ञानी मोड़, सहित दर्जनों पूजा पंडालों में लोगों ने पूजा पाठ की. पूजा पंडाल में मां दुर्गा की पूजा अर्चना करने को लेकर श्रद्धालुओं का ताता लग गया. कोइरीगांवा स्थित पूजा पंडाल में पूजा करा रहे पंडित धनंजय मिश्रा ने बताया कि मां दुर्गा की सप्तमी स्वरूप कालरात्रि है. इनका स्वरूप भयानक है. महाकाल रात्रि दुष्ट विनाश करने वाली है. मां काल रात्रि दुष्टों को संघार करके श्रद्धालुओं की रक्षा करती है. कोइरीगांवा स्थित पूजा पंडाल सजावट एवं रोशनी से पूजा स्थल व पंडाल जगमगा रहे हैं.
पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि पूजा के दौरान रात्रि में लोगो के मनोरंजन के लिए पंडालो में नाट्य, सांस्कृतिक एवं नृत्य आदि के कार्यक्रम मूर्ति विसर्जन के पूर्व संध्या तक होंगे. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अश्विनी कुमार उर्फ वाल्मीकि, रमेश वर्मा, बृजमोहन प्रसाद, मनोज कुशवाहा, फैक्स अध्यक्ष विद्याभूषण वर्मा, नितेश गिरी, लखन कुशवाहा समेत सभी पूजा समिति के सदस्यों के साथ साथ सैकड़ो महिला पुरुष श्रद्धालु उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.