सीवान : बड़हरिया में रूद्र महायज्ञ सह विश्वकर्मा मंदिर निर्माण एवं प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू
सीवान में बड़हरिया प्रखंड के लौवान गांव के शिव मंदिर प्रांगण से रूद्र महायज्ञ सह विश्वकर्मा प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर गाजे, बाजे, हाथी, घोड़े और सुन्दर झांकी के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई. जिसमें 3500 की संख्या में कलश लेकर महिलाएं शामिल हुई.
कलश यात्रा कर्बला, कोइरीगावां, होते हुए यमुना गढ़ देवी मंदिर स्थित तालाब पहुंची, जहां पंडित रविंद्र पांडेय, गिरवर शर्मा, ज्योतिष आचार्य श्रीकांत जी, आचार्य पुरुषोत्तम शर्मा, केशव पांडे के वैदिक मंत्रोचार के साथ श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा और फिर नगर भ्रमण करते हुए यज्ञ मंडप पहुंचे. जहां जयघोष के साथ कलश स्थापित किया गया. वहीं अनुष्ठान शुरू होने के बाद संपूर्ण गांव भक्तिमय और आस्था में डूब गया.
यज्ञ समिति के अध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि नौ दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया है, जो 24 अप्रैल दिन सोमवार से 2 मई दिन मंगलवार तक चलेगा. यज्ञ में संध्याकालीन भजन कीर्तन और प्रवचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें देश के प्रसिद्ध कथावाचक आए हुए हैं और वृंदावन से आए रासलीला का भी आयोजन किया गया है. 24 घंटे भंडारा का कार्यक्रम रखा गया है. वहीं देवी मंदिर पूजा समिति के तरफ से मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ वाल्मीकि के द्वारा यमुना गढ़ देवी मंदिर प्रांगण में जलभराव में शामिल सभी श्रद्धालु भक्तों के लिए शरबत की व्यवस्था की गई थी.
कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ले बड़हरिया थाने के एएसआई मोहन लाल पासवान अपने दल बल के साथ कलश यात्रा में मौजूद थे. वहीं कलश यात्रा में पूजा समिति के कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा, सचिव संतोष शर्मा, भारती सिंह, शंभू सिंह, मुखिया नंदजी सिंह, भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरि, सरपंच केशव सिंह, रविंदर सिंह, रंजन सिंह, भारद्वाज कुशवाहा, सुनील कुमार चंद्रवंशी, तारकेश्वर शर्मा, अभिषेक उर्फ राजा, सुमित कुशवाहा सहित कई श्रद्धालु शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.