सीवान : चैती छठ व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड के तमाम छठ घाटों पर लोक आस्था का महापर्व चैती छठा पूजा धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं छठव्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर अपने बेहतर जीवन की कमाना की.
प्रखंड के सुप्रसिद्ध जमुनागढ़, सुंदरी, लौवान, सुंदरपुर, मथुरापुर, भीमपुर, पहाड़पुर, बड़हरिया शिवमन्दिर, रानीपुर, लकड़ी दरगाह व तेतहली बाजार, सहित अन्य गांवों में स्थित छठ घाट पर छठ व्रती महिलाओं की भीड़ अर्घ्य देने को लेकर लगी हुई थी. छठ घाटों पर काफी भीड़ देखने के मिली। प्रकाश का प्रयाप्त व्यस्था किया गया था.
बता दें कि चैती छठ और रामनवमी को लेकर खासतौर पर प्रशासन काफी मुस्तैद है. पुलिस व प्रशासन ने सादे लिबास में पुलिस बल की तैनाती की है, जो खासतौर पर असामाजिक गतिविधियों पर विशेष नजर रखेंगे. इसके अलावा क्षेत्र के चिन्हित क्षेत्रों में प्रशासन ने कड़ी रुख अख्तियार करते हुए पुलिस बल की तैनाती के अलावा मजिस्ट्रेट की उपस्थित लाज़िम कर दिया है. इधर, चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती के अलावा धार्मिक स्थलों पर भी पुलिस बल की तैनाती की जारही है. इधर थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा ने बताया कि क्षेत्रों में पैनी नजर रखी जारही है. सादे लिबास में पुलिस बल क्षेत्र की तरफ जाकर पल पल का जायजा ले रहे हैं. इधर असमाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जारही है. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).