Abhi Bharat

सीवान : उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ संपन्न

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में लोक आस्था का महापर्व चैती छठ भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया. शुक्रवार की सुबह करीब 5: 47 मिनट पर सूर्योदय होने के साथ ही अर्घ्य देने का काम आरंभ हो गया. व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर अपने परिवार के सुख शांति के लिए भगवान भास्कर एवं छठी मैया से प्रार्थना की. अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने पारण कर 36 घंटे के निर्जला व्रत को समाप्त किया. गुरुवार को व्रतियों द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया गया था.

बताते चलें कि मंगलवार को नहाए खाए के साथ चैती छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ हुआ था. वहीं शुक्रवार की अहले सुबह प्रखंड के सुप्रसिद्ध यमुनागढ़ स्थित शिव मंदिर छठ घाट, लौवान, सुंदरी, सुंदरपुर, पहाड़पुर, हरदिया, सुरहिया, सदरपुर, बड़हरिया, लकड़ी दरगाह सहित अन्य छठ घाटों पर श्रद्धालु पहुंचने लगे थे.

शुक्रवार की सुबह घाटों पर महिलाये,बच्चे व युवकों की भीड़ देखी गई. वहीं पूजा कमेटी द्वारा छठ घाटों पर व्रतियों के लिए बेहतर व्यवस्था की गई थी तो प्रशासन द्वारा घाटों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply