सीवान : बिहार का सबसे बड़ा ग्रुप यात्रा 11वें साल माता रानी के दर्शन के लिए रवाना, मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलसचिव ने दिखाई झंडी
सीवान || मातारानी के दर्शन करने के लिए बिहार का सबसे बड़ा ग्रुप जत्था श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति सीवान के तत्वावधान में शुक्रवार को कटरा जम्मू के लिए रवाना हुआ. इस यात्रा में 300 श्रद्धालु शामिल है. सीवान रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ऐश्वर्या विश्वविद्यालय की संचालिका राजयोगिनी बीके सुधा बहन,दयानंद आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ प्रजापति त्रिपाठी, श्रीमहेंद्रनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय, समिति के संरक्षक विकास कुमार सिंह, जिला पार्षद ब्रजेश कुमार सिंह, जितेश सिंह आदि ने झंडी दिखाकर रवाना किया.
इसके पहले प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सीवान शाखा की संचालिका राजयोगिनी बीके सुधा बहन समेत अन्य वाहनों ने सभी श्रद्धालुओं को टीका चंदन लगाकर आशीर्वाद दिया. इस मौके पर जय माता दी के जय घोष से पूरा स्टेशन परिसर गुंजयमान हो गया। पूरा स्टेशन परिसर का माहौल भक्तिमय हो गया. इस मौके पर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित ने कहा कि श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है, जो काफी हीं सराहनीय है. यह समिति यात्राओं के अलावा स्वास्थ्य पर्यावरण के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य कर रही है. पौधारोपण भी कराया जाता है और इसके लिए लोगों को जागरुक भी किया जाता है. गरीब व लाचार को निशुल्क इलाज के लिए भी कार्य किया जाता है. वहीं महेंद्रनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी तारकेश्वर उपाध्याय उर्फ लाल बाबा ने कहा कि लोगों को आध्यात्मिक शक्ति की जरूरत होती है. आध्यात्मिक शक्ति से सर्व कल्याण होता है. आध्यात्मिक शक्ति से लोगों का विकास का राह आसान होता है, इसलिए सभी को आध्यात्मिक शक्तियों की आवश्यकता है. इस तरह का ग्रुप यात्रा को बढ़ावा देना चाहिए. संरक्षक विकास कुमार सिंह जिशु ने कहा कि पिछले 11 साल से माता रानी के दर्शन के लिए प्रत्येक साल ग्रुप यात्रा कराई जा रही है. इसके अलावा भी अन्य तीर्थ स्थलों पर भी यात्रा कराया जाता है. यात्रा के दौरान वैसे श्रद्धालुओ को भी शामिल किया जाता है जो आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर है. समिति के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने कहा कि समिति के तत्वावधान में मातारानी की असीम कृपा से आज बिहार का सबसे बड़ा ग्रुप यात्रा बन गया है. इस समिति के तत्वावधान में वैसे श्रद्धालु भी आसानी से यात्रा कर पाते हैं जो कई साल से माता रानी के दर्शन करने के लिए सोच रहे हैं, लेकिन किसी का साथ नहीं मिलने की वजह से यात्रा नहीं कर पा रहे हैं. वैसे श्रद्धालु माता रानी का दर्शन करते हैं. यात्रा के सफल संचालन के लिए कई कमिटियां बनाई गई है, जिनकी देखरेख संबंधित कमेटियों का प्रभारी करेंगे और इन सभी कमेटियों के प्रभारी और तीर्थ यात्रियों की मॉनिटरिंग समिति के पदाधिकारी करेंगे. 1 सितंबर को मातारानी के दर्शन के बाद भंडारा करने का अभी कार्यक्रम है. 2 सितंबर को बाबा श्रीधर व माता सुलोचना के मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन किया जाएगा. इसकी भी तैयारी कर ली गई है. संरक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि इस यात्रा को लेकर पिछले छः माह से तैयारी की जाती है. मार्च माह से ही यात्रा को लेकर तैयारी की जा रही है. माता रानी का दर्शन करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती है. उन्होंने कहा कि माता रानी के दर्शन और भंडारा के बाद स्थानीय स्तर पर अन्य मंदिरों का भी दर्शन और पूजन किया जाएगा.
इस मौके पर आरपीएफ सीआइबी छपरा के इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिन्हा, आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिन्हा, राजेश कुमार, बीके प्रेम भाई, बीके रिंकी बहन, प्रवीण सिंहआदि मौजूद थे. वहीं यात्रा में सचिव अनूप कुमार, समिति के चिकित्सा पदाधिकारी सुधीर कुमार, प्रमुख यात्रा प्रभारी मुन्ना कुमार सिंह, यात्रा प्रभारी बबलू सिंह, अक्षत रोशन, विवेक कुमार सिंह, जयनाथ सिंह, महिला यात्रा प्रभारी दुर्गा देवी, राजीव कुमार मिंटू, चंदन सिंह, डॉली सिंह, अखिलेश सिंह, रूपल आनंद, विकास कुमार, ज्ञान प्रकाश, प्रमोद कुमार, रवि शंकर, शंभू सोनी, ज्योति कुमारी, प्रतिमा कुमारी आशा कुमारी, ओम प्रकाश सिंह, अभिषेक श्रीवास्तव, श्वेता कुमारी, मृत्युंजय सिंह, स्तुति प्रिया, अनामिका सिंह, प्रियंका कुमारी, नीलम कुमारी, महाराणा प्रताप सिंह, प्रेम कुमार सिंह रंजना सिंह, शंभू नाथ सिंह, नीलू सिंह, डॉ अनिरुद्ध शर्मा, डॉ अनिल पांडेय, मधु कुमारी, धर्मनाथ सिंह, कमलेश कुमार सिंह आदि शामिल है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.