Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में हनुमान मंदिर निर्माण के लिए कलश यात्रा के साथ भूमि पूजन संपन्न

सीवान || जिले के बड़हरिया नगर पंचायत के पुरानी बाजार बड़हरिया स्थित सधुनी मठ परिसर में 51 फीट ऊंची हनुमान जी की मूर्ति स्थापना के लिए मंदिर निर्माण के लिए भव्य कलश यात्रा के साथ विधि विधान से सोमवार को भूमिपूजन किया गया.

बता दें कि हनुमान मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन को लेकर निकाले गए भव्य कलश यात्रा में भक्ति भाव से माथे पर कलश लेकर क्षेत्र की सैकड़ो महिलाएं एवं युवतियों के साथ नौजवान ध्वज, पताका, ढोल, नगाड़ा, हाथी, घोड़ा, रथ के साथ जय श्रीराम, जय-जय श्रीराम का नारा लगाते हुए चल रहे थे. जयकारे की गूंज से माहौल भक्ति में हो गया. कलश यात्रा में शामिल महिलाओं एवं युवतियों द्वारा संपूर्ण विधिविधान के साथ यमुनागढ़ स्थित सरोवर से जल भरकर गांव का भ्रमण कर सधुनी मठ स्थित भूमि पूजन परिसर पहुंचा गया, जहां विधि विधान से भूमि पूजन किया गया.

भूमि पूजन को यजमान के रूप में मदन चौरसिया सहित 51 यजमान एवं पुरोहित अजेश्वरानंद मिश्र द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ नीव का कार्य शुभारंभ किया गया. मौके पर मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष अरुण चौरसिया, कोषाध्यक्ष रंजन कुमार, सांसद प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ बाल्मीकि, भाजपा नेता डॉ अनिल कुमार गिरी, पूर्व मुखिया वीरेंद्र साह, सुनील कुमार चंदेल, अनुरंजन मिश्रा, भारद्वाज कुशवाहा, प्रेम प्रकाश सोनी, गुड्डू सोनी, तारकेश्वर शर्मा, किशोर श्रीवास्तव, विद्याभूषण वर्मा, रंजन सिंह, श्याम भाई, मनोज सर, राजू साह, जितेंद्र कुमार, काली मिश्रा, शंकर सोनी सहित बजरंग दल के सैकड़ो कार्यकर्ता शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.