Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में मां दुर्गा के पट खुलते हीं दर्शन को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में बुधवार को शारदीय नवरात्र के सप्तमी के दिन दुर्गा के सातवें स्वरूप काल रात्रि की विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद रात्रि के 10 बजे के लगभग सभी पूजा पंडालों में मां का पट खुल गया. वहीं मां दुर्गा के पट खुलते हीं दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.

बता दें कि पट खुलने से पहले ही पूजा पंडालों पर मां के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी हुई थी. सभी पूजा समिति सदस्यों ने अपने-अपने पंडालों पर शानदार व्यवस्था किए हुए थे. पट खुलने के समय समिति सदस्यों के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था किया गया था, ताकि दर्शन में किसी को कोई परेशानी ना हो. जैसे हीं मां का पट खुला पूरा पंडाल दुर्गा मैया के जयकारे से गूंज उठा. पूजा एवं आरती में मां के भक्त पहुंचे हुए थे. वैदिक मंत्रोचार के साथ मां की पूजा अर्चना की गई.

पूजा समिति के सदस्यों के साथ ही दर्शन को पहुंचे हुए मां के भक्तों का उल्लास देखने लायक था. रात्रि में मां का पट खुलते हीं कोइरीगांवा, बड़हरिया सहित पूरा प्रखंड क्षेत्र दुर्गामय हो गया. मानो हर तरफ भक्ति की बयार बह रही हो. प्रखंड के कोइरीगांवा, बड़हरिया थाना चौक, जामो चौक, पुरानी बाजार बड़हरिया, युवराज मैरिज हॉल बड़हरिया, कुवही, हरदिया, पडरौना, तेतहली, सतनारायण मोड, भलुआ, सदरपुर शिवधारी मोड, ज्ञानी मोड, कैलगढ़, लकड़ी, बदरजीमी, समेत अन्य स्थलों पर पूजा पंडाल बना मां की मूर्ति स्थापित की गई है. लगभग सभी पंडालों पर देर रात तक मां के दर्शन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे थे. शाम ढलते ही कोइरीगांवा, बड़हरिया सहित सभी पूजा पंडाल रोशनी से जगमगा उठा. ऐसा लग रहा था मानो आकाश से तारे जमीन पर उतर आए हो. कोइरीगांवा, बड़हरिया थाना चौक, जामो चौक स्थित पूजा समिति की ओर से सड़क के किनारे बिजली की सजावट की गई थी. वहीं प्रशासन के आदेश का पालन करते हुए पूजा पंडालों में डीजे तो नही था, पर मधुर धुन में बज रहे मां के भजन से पूरा बड़हरिया बाजार का माहौल भक्तिमय हो गया.

वहीं थाना चौक स्थित पूजा पंडाल में मां का पट खोलने के लिए सातवें दिन बेल निमंत्रण पूजा की गई. इसके साथ ही मां दुर्गा के नेत्र का पट खोलने के लिए माता को निमंत्रण भी दिया गया. वहीं बीडीओ संदीप कुमार, सीओ सरफराज अहमद, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा, एसआई दुर्गा कुमारी, स्नेहा कुमारी सुरक्षा को लेकर यमुना गढ़ स्थित देवी मंदिर परिसर में मौजूद रहें. मौके पर सांसद प्रतिनिधि अश्विनी कुमार उर्फ बाल्मीकि, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि रहीमुद्दीन खान, विद्या भूषण वर्मा, मनोज कुशवाहा, रमेश वर्मा, प्रदीप यादव, वेद प्रकाश वर्मा, मनोज सर, लाल साहेब शर्मा, सोनू कुमार, सुमित कुमार, सुनील कुमार चंदेल, वीरेंद्र साह, केसर श्रीवास्तव, तारकेश्वर शर्मा, राजेश गिरी, श्रीराम चौधरी, गुड्डू कुमार, राजकिशोर प्रसाद, राजू साह, जितेंद्र कुमार सहित अन्य पूजा समिति सदस्य अपने अपने पूजा पंडालों पर उपस्थित थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply