Abhi Bharat

सीवान : तीन दिवसीय अनुष्ठान के बाद श्रीसंतोषी माता दुर्गा मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न, दिव्य दर्शन हेतु मंदिर के खुले पट

सीवान || शहर के स्टेशन रोड, शेखर सिनेमा के सामने स्थित श्रीसंतोषी माता दुर्गा मंदिर का नवीनीकरण कार्य पूर्ण हो जाने के बाद एक फरवरी से प्रारंभ हुए मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तीसरे दिन आज सोमवार को हवन पूजन के साथ माता का दिव्य दर्शन हुआ. इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं और भक्तों ने मां का दिव्य दर्शन किया और महा प्रसाद के रूप में भंडारे से प्रसाद ग्रहण किया. वहीं भक्तों का दर्शन और प्रसाद के लिए तांता अभी भी अनवरत लगा हुआ है.

बता दें कि सीवान जिले में प्राचीन मंदिरों में से एक संतोषी माता दुर्गा मंदिर के नवीनीकरण कार्य सम्पन्न होने के बाद से यह भव्य, विशाल और अति सुन्दर मंदिर के रूप में जिले भर में आकर्षण का केन्द्र बन गया है. इस मंदिर के ऊपरी तल पर श्रीमहाकाली, श्रीमहासरस्वती, श्रीमहालक्ष्मी अर्धनारीश्वर, हनुमानजी महाराज की प्रतिमा स्थापित की गई है. वहीं इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि मंदिर में भगवान शंकर और मां पार्वती की भी प्रतिमा है, जो पहले मंदिर के बगल में एक अन्य मंदिर में थी, लेकिन अब दोनों मंदिरों को आपस में मिला दिया गया, जिससे मंदिर काफी विशाल और अनूठा हो गया है. इस मंदिर के निर्माण से सीवान जिले में खुशी की लहर है और संतोषी माता के दर्शन हेतु मंदिर में अपार भीड़ लग रही है.

मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पूजा सीवान के प्रसिद्ध पंडित श्री मृगुनाथ दुबे ने कराई. वहीं मौके पर श्री संतोषी माता दुर्गा मंदिर प्रबन्ध समिति के संरक्षण प्रभुनाथ प्रसाद, डॉ राजा प्रसाद, अध्यक्ष श्याम सुन्दर कोषाध्यक्ष संजय जयसवाल, निर्माण प्रभारी मुकेश कुमार एवं अरुण कुमार सक्रिय सदस्य मदन प्रसाद, मनोज गुप्ता, विश्वकर्मा सोनी, विक्रमा चौधरी, रामजी प्रसाद, राणा कुमार, सुदामा, सुनिल, सूरज कुमार आनन्द व रिंकू कुमार आदि हजारों श्रद्धालु मौजूद रहें. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply