सीवान : बड़हरिया के यमुना गढ़ देवी मंदिर में छठे दिन उमड़ा आस्था का सैलाब, मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना करने पहुंचे हजारों श्रद्धालु, सप्तमी को और अधिक भीड़ की संभावना

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड में नवरात्र के छठे दिन रविवार को यमुना गढ़ स्थित ऐतिहासिक प्राचीन देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. भक्तों ने मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया. मंदिर प्रांगण में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. पूजा समिति के सदस्य लगातार सुरक्षा व्यवस्था और अन्य दिशा-निर्देशों का पालन करवाते रहे, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो.

समिति ने भीड़ नियंत्रण के साथ-साथ स्वच्छता और भक्ति माहौल बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई. स्थानीय मान्यता है कि यमुना गढ़ देवी मां भक्तों की मन्नतें पूरी करती हैं. इसी आस्था के कारण आसपास के गांवों के साथ-साथ दूरदराज़ क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं. श्रद्धालु रामबाबू यादव ने बताया, नवरात्र में यहां पूजा करने से मनोकामना अवश्य पूरी होती है. मां गढ़ देवी संकट हरती हैं और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं.
वहीं पूजा समिति के अध्यक्ष मुखिया प्रतिनिधि अश्वनी कुमार उर्फ वाल्मीकि ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरी व्यवस्था की गई है. हमारा प्रयास है कि हर कोई शांति और श्रद्धा के साथ मां का आशीर्वाद प्राप्त कर सके. समिति ने अनुमान लगाया है कि सप्तमी के दिन मां दुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ और अधिक बढ़ेगी. इसके लिए मंदिर परिसर में विशेष सुरक्षा इंतज़ाम, बैरिकेडिंग और प्रकाश व्यवस्था की जा रही है.

मौके पर नियंत्रण कक्ष में पूजा समिति के भारद्वाज कुशवाहा, किशोर श्रीवास्तव, आदित्य कुमार, विवेक पर्वत, अनीश कुमार नितेश कुमार, कृष्णा कुमार, प्रिंस कुमार, अभिषेक कुमार, बबलू कुमार आदि मौजूद रहे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).
Comments are closed.