सीवान : रामनवमी पर शहर में निकली भव्य शोभा यात्रा, आस्था का जन सैलाब उमड़ा, प्रभु श्रीराम के दर्शन से निहाल हुए नगरवासी

सीवान || रविवार को रामनवमी के पावन अवसर पर नगर राममय होता दिखा. इस अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकली. प्रभु राम को निहार कर नगर के आस्थावान श्रद्धालु निहाल होते रहे. दिन भर नगर में आस्था, उमंग और उल्लास की त्रिवेणी बहती रही. वहीं प्रशासनिक स्तर पर विशेष सतर्कता बरती गई. हर जगह प्रशासनिक अमला बेहद सतर्क दिखा. सीवान की सदियों पुरानी सद्भाव और सौहार्द की परंपरा जीवंत होती दिखाई दी. सामुदायिक संगठनों ने रामभक्तों के सेवार्थ शिविर लगाए, जहां शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को नींबू पानी, कोल्ड ड्रिंक, पानी आदि बांटा गया.
बता दें कि रामनवमी पर गांधी मैदान से शुरू हुई शोभा यात्रा नगर के विभिन्न भागों से गुजरते हुए नयनाभिराम दृश्य उपस्थित करती दिखी. शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का जोश और उल्लास देखने लायक था. युवा जहां राम भजन पर थिरकते नजर आए, वहीं महिलाएं भी भारी संख्या में शोभा यात्रा में शामिल हुई. प्रभु श्रीराम की जय जय कार से पूरा शहर गूंज उठा. नगर के बुजुर्ग भी शोभा यात्रा में शामिल हुए, जिधर से शोभा यात्रा गुजर रही थी. उधर का दृश्य अदभुत दिख रहा था. विभिन्न भाव भंगिमा में लोग दिखाई दे रहे थे, कुछ हनुमान के स्वरूप में थे तो कुछ शिव के स्वरूप में. शोभायात्रा में भगवान राम की प्रतिमा को देखने के लिए नगरवासी उतावले हो रहे थे. जहां-जहां से प्रभु श्रीराम की प्रतिमा गुजर रही थी नगरवासी श्रद्धापूर्वक उनकी आरती उतार रहे थे. घरों से पुष्पवर्षा भी हो रही थी. शोभा यात्रा के पीछे महिलाओं का बड़ा हुजूम मंगलगान गाते हुए आगे बढ़ रहा था.
वहीं जगह-जगह विभिन्न सामुदायिक और सामाजिक सेवा संगठनों ने शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का स्वागत किया. उन्हें नींबू पानी, कोल्ड ड्रिंक, शीतल जल और हलवा आदि उपलब्ध कराया. गर्मी ज्यादा रहने से श्रद्धालुओं के कंठ बार बार सूख रहे थे, लेकिन समाजसेवियों द्वारा उपलब्ध सुविधाओं से श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिल रही थी. सबसे खास बात यह दिखी कि नगर के कई जगहों पर मुस्लिम भाइयों ने भी श्रद्धालुओं के सेवार्थ स्टॉल लगाए. नगर में सांप्रदायिक सद्भाव और सौहार्द का अनोखा नजारा देखने को मिला. नगर की जनता ने सीवान की सदियों पुरानी सद्भाव और सौहार्द की परंपरा का शानदार परिचय दिया. रामनवमी की शोभा यात्रा के अवसर पर प्रशासनिक स्तर पर भी जबरदस्त सतर्कता देखने को मिली. जगह-जगह नियुक्त दंडाधिकारी और पुलिस बल अपनी कड़ी निगाह रखे हुए थे. वहीं जगह-जगह अर्धसैनिक बल भी मुस्तैद दिखे. बड़ी मस्जिद के पास स्थित विशेष प्रशासनिक शिविर में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें. ड्रोन कैमरे की मदद से भी नज़र रखी जा रही थी. प्रशासनिक स्तर पर सतर्कता से असामाजिक तत्व भी दहशत में दिखे. (ब्यूरो रिपोर्ट).