Abhi Bharat

सीवान : सात दिवसीय दुर्गा माता प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ को लेकर निकली भव्य कलश यात्रा

सीवान || जिले के सुरवाला गांव में रविवार को सात दिवसीय दुर्गा माता प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई.

बता दें कि सुरवाला मंदिर से जलभरी को लेकर मठिया, सहलोर बाजार होते हुए श्रद्धालु शिव मंदिर पोखरा में गए. जहां पूजा-अर्चना कर जलभर कर हनुमान मंदिर निज़ामपुर, मझवालिया, माधवापुर, छत्तीवाना टोला होते मंदिर स्थान पर पहुंचे. महायज्ञ 30 मार्च से पांच अप्रैल तक चलेगा. 30 मार्च को सुबह कलश यात्रा जो मंडप प्रवेश सुबह 6:00 से शुरू हुई करीब 12:00 बजे तक गांव मे काली दुर्गा माता मंदिर पहुंची.

गौरतलब है कि इस प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ को लेकर एक अप्रैल को बेदी पूजन, वस्त्र विश्वासास, अनाविश्वास व आरती मंथन होगा. वहीं दो अप्रैल को सवहाकार पूजा पाठ, तीन अप्रैल को बेदी पूजन निष्ठा निवास सवहकार, चार अप्रैल को वैदिक पूजन व प्राण प्रतिष्ठा के साथ अष्टयाम शुभारम्भ होगा. वहीं पांच अप्रैल को बेदी पूजन पूर्णाहुति एवं भंडारा का आयोजन किया गया है. (उमेश सिंह पटेल की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply