सीवान : बड़हरिया के भलुआ में संत शिरोमणि गंगा बाबा महोत्सव का भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़
सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड के भलुआ गांव स्थित संत शिरोमणि गंगा बाबा की समाधि स्थल पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 27 दिसंबर, शनिवार को गंगा बाबा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. महोत्सव की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना से हुई, जिसे आचार्य धनंजय मिश्रा एवं अन्य आचार्यों द्वारा प्रातः 11 बजे संपन्न कराया गया. इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें प्रसाद स्वरूप खिचड़ी, लिट्टी-चोखा हजारों श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया.

महोत्सव के दौरान मैट्रिक एवं इंटर परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मंच से पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. इस पहल से उपस्थित लोगों ने शिक्षा के प्रति सकारात्मक संदेश बताया. रात्रि में आयोजित भव्य जागरण की शुरुआत कलाकारों द्वारा गंगा आरती से की गई. इसके बाद एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों की प्रस्तुति हुई, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया और पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा. वहीं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी छोटन कुमार द्वारा पुलिस प्रशासन की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई थी, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सका.

गंगा बाबा महोत्सव में दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय विधायक इंद्रदेव सिंह पटेल, गोरेयाकोठी विधायक देवेशकांत सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष संजय पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति भी देखी गई. आयोजन को सफल बनाने में पूजा समिति के सदस्यों का अहम योगदान रहा. मौके पर पूजा समिति के सदस्य योगेंद्र सिंह उर्फ डाक बाबू, चंद्रशेखर सिंह उर्फ मुंशी, अभिषेक सिंह, अमित सिंह, नरेंद्र सिंह, चुन्नू सिंह, बृज किशोर सिंह, मधुप मिश्रा, विश्वास सिंह,अनमोल कुमार वर्मा, कौशलेंद्र सिंह, महेश सिंह, शीतेश कुमार सिंह, अनिल सिंह, पुष्पेंद्र सिंह,राजेश सिंह, पुनीत सिंह, राममनोहर सिंह, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे. महोत्सव का समापन श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक समरसता के संदेश के साथ हुआ. (बड़हरिया से राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).