सीतामढ़ी : आयोध्या से आई बारात, जानकी डोला के साथ विदाई

सीतामढ़ी में श्री सीताराम विवाह महोत्सव के अवसर पर अयोध्या से आई बाराती विवाह उत्सव के बाद जानकी डोला विश्राम एवं दर्शन कस रूप में चर्चित स्थल ठारेश्वर धाम अनैठा, जलेश्वर मंदिर नेपाल दर्शन कर भिठ्ठामोड़ बॉर्डर पार करते हुए सुरसंड के बाबा वाल्मिकेश्वर नाथ धाम स्थान होकर जानकी डोला विश्राम स्थल पंथपाकड़ दर्शन कर पुनः बाजार समिति के हनुमान मंदिर में विश्राम कर अयोध्या के लिए प्रस्थान हुए.
बता दें कि इस बार बाराती के विदाई हेतू सम्पूर्ण जानकी डोला गुजरने वाले स्थल का अवलोकन एवं अध्यन किया गया. जो अब प्रत्येक साल इसी प्रकार मनाया जायेगा. जिसकी जानकारी सम्पूर्ण कार्यक्रम संयोजक नवीन कुमार उर्फ नवल ने दी हैं. इससे उस गौण धार्मिक स्थलो का पर्यटकीय रूप में विकाश सम्भव होगा. इसके लिए दोनों देश की सरकार को पहल करने की आवश्यकता है.
इस मैके पर उपस्थिति बाराती टीम के संयोजक हंसानंद गिरी, विजयानंद गिरी, पंडित मोहित द्विवेदी, आचार्य शिवम जी, महंथ राज नारायण दास, एसएस शाही, राजेन्द्र राय समेत सैकड़ों लोग थे. (किशन कुमार ठाकुर की रिपोर्ट).
Comments are closed.