नवादा : विहिप और बजरंग दल ने जिले के मंदिरों व नदियों की मिट्टी व जल को भेजा अयोध्या
नवादा में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल जिला इकाई नवादा के द्वारा श्रीराम जन्मभूमि पर भूमिपूजन के लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों से मंदिरों एवं नदियों के रजकण, (मिट्टी) और जल को अयोध्या धाम भेजा गया.
बता दें कि जिले से श्रीराम मंदिर निर्माण भूमिपूजन हेतु मेसकौर के सीतामढ़ी मंदिर, गोविंदपुर के ककोलत जलप्रपात एवं नवादा के शोभनाथ मंदिर, सकरी नदी, कौआकोल, प्रतापपुर व वारसलीगंज आदि स्थानों के प्राचीन मंदिरों एवं नदियों से रजकण (मिट्टी) एवं जल पोस्ट ऑफिस के द्वारा श्रीराम जन्मभूमि क्षेत्र न्यास श्रीकारसेवक पुरम अयोध्या धाम उतर प्रदेश को भेजा गया.
इस दौरान विहिप जिला उपाध्यक्ष कैलाश विश्कर्मा, बजरंग दल संयोजक विनय भाई ठाकरे, जिला मिलनकेन्द्र प्रमुख सूरज प्रताप अरुण तिवारी जिला सुरक्षा प्रमुख, मुकेश कुमार महाविधालय प्रमुख, राम कुमार मेसकौर संयोजक, अनीश सिंह, शिवबालक बजरंगी सह संयोजक प्रतापपुर, निरंजन कुमार विहिप मंत्री वारसलीगंज, सन्नी कुमार नगर मीडिया प्रभारी, आदित्य वर्मा संयोजक वारसलीगंज, शुभम कुमार संयोजक कादिरगंज, संजय यादव संयोजक कौआकोल एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहें. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.