Abhi Bharat

नालंदा : भाइयों के लंबी उम्र की कामना को लेकर बहनों ने किया भैयादूज

नालंदा में शनिवार को भाई-बहन के अटूट प्रेम का पर्व भैयादूज हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. बिहारशरीफ के गुफापर, अलीनगर, सोहसराय, रामचंद्रपुर समेत कई इलाकों में अहले सुबह से पूजा का माहौल देखा गया.

बता दें कि भाइयों के लंबी उम्र की कामना करने के लिए बहने बड़े ही धूमधाम से इस पर्व को करती हैं. शायद यह एक ऐसा पहला पर्व है जहां बहने पहले अपने भाइयों को गाली देकर श्रापित करती है, फिर उन्हें पूजा करती हैं. गाली देने का एहसास होने पर रेंगनी के कांटो से अपने जीभ पर चुभा कर भगवान से माफी मानती है और उसके बाद ईश्वर से अपने अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना करती है. इस दौरान बहने पारंपरिक लोक गीतों के माध्यम से बहने अपने भाइयों की लंबी उम्र की कामना करने के बाद उन्हें बजरी खिलाती हैं.

वहीं नारियल व मिठाई का प्रसाद खिलाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करती हैं. प्राचीन मान्यताओं के अनुसार, महाभारत काल से ही इस पर्व को मनाया जा रहा है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.