नालंदा : उदयीमान सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व संपन्न
नालंदा में छठ पर्व के अंतिम दिन बड़गांव, बाबा मणिराम अखाड़ा, कोसुक, मोरा तालाब, धनेश्वरघाट, औंगारी और सोहसराय छठ घाट तालाब पर उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया. सभी घाटों पर अहले सुबह से ही लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया था.
छठव्रती अपने परिवार व इष्ट मित्रों के साथ छठ घाट पहुंची जहां उदयगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य प्रदान कर अपने परिवार और सगे संबंधियों के सुखमय जीवन की कामना की. हालांकि कोरोना काल के कारण शाम में भीड़ थोड़ी कम दिखी, मगर आज सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी.
वहीं जिला प्रशासन द्वारा सभी छठ घाट तालाब पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. घाटों की सजावट के कारण गजब की छटा देखने दिख रही थी. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.