नालंदा : बिहारशरीफ के कैथोलिक चर्च में धूमधाम से मनाया गया प्रभु यीशु का जन्मदिवस
नालंदा में शनिवार को क्रिसमस के मौके पर बिहारशरीफ के देवीसराय स्थित कैथोलिक चर्च में प्रभु यीशु का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया.
इस मौके पर चर्च को दुल्हन की तरह सजाया गया था. सुबह 8 बजे से ही यहां लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. सर्वप्रथम फादर ने प्रभु के बाल रूप को चर्च लाए, जहां उन्होनें विश्व कल्याण के लिए प्रार्थना किया. इसके बाद लोगों ने कैंडिल जलाकर अपने परिवार के सुखमय जीवन की कामना की. पूरे चर्च परिसर में बनाए गए झोपड़ी में प्रभु के बाल रूप से लेकर विभिन्न रूपों को दर्शाया गया था, जो आकर्षक का मुख्य केंद्र रहा. हालांकि ओमीक्रोन को लेकर यहां मेले का आयोजन नहीं किया गया. बावजूद भारी संख्या में लोग यहां पहुंच कर प्रार्थना किये.
चर्च के फादर प्रेमचंद ने बताया कि आज के दिन प्रभु यशु संसार में आकर लोगों का कल्याण किया था. आज के दिन से चार सप्ताह पूर्व हमलोग गांव गांव जाकर प्रभु यशु के संदेश को लोगों तक पहुंचाते हैं. प्रभु यीशु ने अपने जीवन मे लोगों को हर मानव से प्यार और स्नेह करने का संदेश दिया था. उनके इस संदेश से ही विश्व का कल्याण संभव है. पिछले तीन साल से सरकार के गाइडलाइन के अनुसार यहां मेले का आयोजन बंद कर दिया गया है. सिर्फ यहां लोग प्रार्थना करने के लिए आ रहे हैं. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.