नालंदा : महाशिवरात्रि को लेकर धनेश्वरघाट नीलकंठेश्वर मंदिर पर उमड़ी लोगों की भीड़
नालंदा में शुक्रवार को महाशिवरात्रि का पर्व पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया गया. अहले सुबह से ही मंदिरों और शिवालयों में जलाभिषेक के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
बता दें कि महाशिवरात्रि के मौके पर बिहारशरीफ के धनेश्वरघाट नीलकंठेश्वर मंदिर समेत नगर के विभिन्न शिवालयों में पूजा अर्चना के लिए प्रातः से ही महिला पुरुष श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर बेलपत्र, भांग और धतूरा समेत अन्य सामानों से विधिवत पूजा अर्चना कर मंगल जीवन की कामना की.
इस मौके पर धनेश्वर घाट मंदिर के पुजारी शैलेन्द्र पांडेय ने बताया कि शास्त्रों के अनुसार आज के ही दिन भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था. इसलिए आज के दिन भगवान शिवलिंग की पूजा अर्चना करने से सारी मनोकामना पूर्ण होती है. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.