नालंदा : मखदूम साहब के आस्ताने पर 662वां उर्स शुरू, डीएम-एसपी ने चादरपोशी कर मांगी अमन की दुआएं
नालंदा में बिहारशरीफ के बड़ी दरगाह स्थित हजरत शेख शर्फउद्दीन अहमद याहिया मनेरी रहमतुल्लाह अलेह के आस्ताने पर लगने वाला वास 662वां उर्स अकीदत के साथ आज से शुरू हो गया. पूर्व से चली आ रही परंपरा के अनुसार पहली चादरपोशी जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया.
जिलाधिकारी शशांक शुभंकर और एसपी अशोक मिश्रा ने मखदूम साहब के आस्ताने पर चादर पोशी कर जिलेवासियों के लिए अमन की दुआएं मांगी. इस मौके पर उन्होनें कहा कि शहर की हालात को देखते हुए मखदूम साहब के गद्दीनशीन पीर साहब व अन्य लोगों ने उर्स को सादगी के साथ मनाने का निर्णय लिया था.
चादरपोशी करने के लिए आने वाले जायरिनों के लिए सारी तरह की व्यवस्था की गई है.जगह-जगह ड्रॉप गेट बनाए गए हैं, जहां दंडाधिकारी और पुलिस बलों की तैनाती की गई है. पूरे इलाके पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है. नालंदा गंगा जमुनी तहजीब की शहर है यह संदेश पुनः एक बार पूरे दुनिया में जाएगा. (प्रणय राज की रिपोर्ट).
Comments are closed.