मोतिहारी : सावन की पहली सोमवारी पर अरेराज व केसरिया में लाखों लोगों ने किया जलाभिषेक
मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || श्रावण मास (सावन) की पहली सोमवारी के अवसर पर चंपारण का चप्पा-चप्पा पूरे दिन हर हर महादेव एवं बोल बम के नारे से गुंजायमान रहा. उत्तर बिहार के सुप्रसिद्ध और अतिप्राचीन अरेराज स्थित सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर एवं केसरिया के केसरनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए अल सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
हर हर महादेव एवं बोल बम के जयकारे के साथ श्रद्धालु कतारबद्ध होकर सुबह से ही जलाभिषेक करने लगे.अरेराज अनुमंडल प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर बेहतर व्यवस्था की गई थी. महिला एवं पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश व निकास द्वार बनाये गए थे. सैकड़ों सीसीटीवी लगाकर प्रशासन मेला क्षेत्र की गतिविधियों पर नजर रख रहा था. ड्राप गेट, फिक्स गेट के साथ साथ दर्जनों स्थल पर नियंत्रण कक्ष भी कार्यरत थे. तीन लेयर में दण्डाधिकारी व पुलिस बल को मेला से लेकर मंदिर परिसर में तैनात किया गया था.
सोमवारी के अवसर पर विधि-व्यवस्था की कमान अरेराज के एसडीओ अरुण कुमार व एसडीपीओ रंजन कुमार संभाले हुए थे. भीड़ को नियंत्रित करने व श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर 400 पुलिस बल के साथ 100 से अधिक पुलिस पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी के अलावा एनसीसी व स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्यों को लगाया गया था. पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश, पड़ोसी देश नेपाल एवं बिहार के अन्य जिलों से यहां श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचे थे. एक अनुमान के मुताबिक अरेराज में प्रथम सोमवारी पर करीब ढाई लाख लोगों ने सोमेश्वर नाथ महादेव का जलाभिषेक किया.
केसरिया में नाचते-गाते पहुंची शिव भक्तों की टोली
जिले के केसरिया स्थित बाबा केसरनाथ महादेव मंदिर में प्रथम सोमवारी पर अलग सुबह तीन बजे से शुरु हुआ जलाभिषेक का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा. गंगा नदी के पहलेजा घाट, गंडक नदी के सत्तर घाट एवं बूढ़ी गंडक नदी के बारा घाट से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का जत्था जल लेकर केसरिया पहुंचा. शिव भक्ति गाने की धून पर नाचते कांवरिया आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे. केसरनाथ महादेव मंदिर से लेकर पूरे केसरिया बाजार में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. केसरिया मुख्य बाजार में यातायात सामान्य रखने के लिए बड़ी गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया था. सुरक्षा की कमान केसरिया के थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर उदय कुमार ने खुद संभाल रखा था. एक अनुमान के मुताबिक केसरनाथ महादेव का आज करीब एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया. प्रथम सोमवारी के अवसर पर अरेराज एवं केसरिया सहित जिले के सभी शिव मंदिरों को सुरुचिपूर्ण ढंग से सजाया गया था. सोमवार की देर शाम भूत-भावन भगवान भोलेनाथ का महा श्रृंगार भी किया गया. इस अवसर पर जिले में कई जगह भजन-कीर्तन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया.(मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).
Comments are closed.