Abhi Bharat

मोतिहारी : हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद, भ्रमणशील रहे डीएम-एसपी

मोतिहारी/पूर्वी चंपारण || ईद का त्योहार पूरे जिले में परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. गुरुवार की सुबह जिला मुख्यालय मोतिहारी के मठिया जिरात स्थित ईदगाह एवं बड़ी मस्जिद में जुटे बड़ी संख्या लोगों ने सामूहिक रूप से ईद-उल-फितर की नमाज अदा की और अमन चैन के लिए दुआएं मांगी. नमाज़ के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.

वहीं बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोगों ने भी ईदगाह के बाहर पहुंच कर मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी. छोटे-छोटे बच्चे नए कपड़े,मिठाइयां और ईदी पाकर काफी खुश दिख रहे थे. ईद को लेकर जिला मुख्यालय मोतिहारी सहित सभी अनुमंडल क्षेत्र के प्रमुख ईदगाहों के समीप विधि-व्यवस्था को लेकर भारी संख्या में पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों को तैनात किया गया था. जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ईद को लेकर पूरे दिन भ्रमणशील रहे.

अमन-चैन एवं भाईचारे का संदेश देता है ईद

जिला राजद अध्यक्ष व कल्याणपुर के विधायक मनोज कुमार यादव ने मुस्लिम भाइयों को ईद की मुबारकबाद देते हुए आपसी सामंजस्य बरकरार रखने का आह्वान किया. जिला परिषद् की अध्यक्ष ममता राय ने जिले वासियों को ईद की बधाई देते हुए कहा कि मुस्लिम भाइयों का सबसे बड़ा त्योहार ईद अमन-चैन एवं भाईचारे का संदेश देता है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ई शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय, केसरिया के पूर्व विधायक डॉ राजेश कुमार, पूर्व विधायक मो ओबैदुल्लाह, कल्याणपुर की पूर्व विधायक रजिया खातून, केसरिया के पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह, समाजसेवी आलोक कुमार शर्मा, जनसुराज के राय सुंदर देव शर्मा एवं केसरिया क्षेत्र के नेता अतीक अहमद खान ने भी लोगों को ईद की मुबारकबाद दी है.

प्रेम एवं सद्भाव का पैगाम देता है ईद-उल-फितर

रमजान के पवित्र महीना की समाप्ति पर अपनी खुशियों के इजहार करने का नाम ईद उल फितर है. रमज़ान के तीस रोजा पूरे होने पर खुदा का शुक्र अदा करने के लिए नमाज़ अदा की जाती है.समाज के हर तबका को एक साथ लेकर चलना आपसी मोहब्बत और सद्भाव के माहौल को कायम रखना हम सबका दायित्व है. जिले के केसरिया स्थित ईदगाह में नमाजियों को संबोधित करते हुए केसरिया जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अनिसुर रहमान चिश्ती ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि रमजान का पावन महीना सब्र और शुक्र अदा करने, गरीबों, यतिमों और असहाय लोगों की मदद करने, अपने रब के फरमान के अनुसार जकात अदा करने का सबक देता है. ईद-उल-फितर नए कपड़ों के पहनने का नाम नहीं है बल्कि अपने मन को दुनिया की बुराइयों से पाक व साफ करना और मानवता की सेवा करना हमारा फर्ज है. वहीं कौमी एकता फ्रंट के अध्यक्ष वसील अहमद खां ने कहा कि ईद-उल-फितर का त्योहार सबको मोहब्बत, आपसी सद्भाव के साथ जीवन-बसर करने का पैगाम देता है.
ईद-उल-फितर की नमाज अदा करने के बाद एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद पेश की गई.

इस अवसर पर मौलाना नेमतुल्लाह, कारी सिराजुद्दीन, हाफिज उबेद रजा, हाफिज मोहम्मद आलम, कारी अब्दुलगनी, मौलाना अख्तर अली, नवील खान, थाना इंस्पेक्टर मनीर आलम, अशरफ आलम, इम्तियाज अली, जमील अख्तर, अल्ताफ रजा, नाहिद खान, काशिफ खान समेत हजारों लोगों ने केसरिया में ईद की नमाज अदा की.
(मधुरेश प्रियदर्शी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply