Abhi Bharat

कैमूर : कल्यानीपुर गांव से पैदल हज यात्रा पर निकला युवक, 2024 में मक्का में पूरा करेगा हज

कैमूर से खबर है कि चैनपुर प्रखंड के कल्यानीपुर गांव से पैदल यात्रा पर एक व्यक्ति निकला हुआ है. व्यक्ति चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव निवासी अकबर खान बताया जाता है जो 2024 के हज यात्रा के लिए पैदल कल्याणपुर से निकला हुआ है. इसी क्रम में आज शुक्रवार को जुम्मा की नमाज होने के कारण भभुआ आया, जहां उसका जोरदार स्वागत भी किया गया. उसके बाद वह फिर हज के लिए रवाना हो गया.

वहीं अकबर खान ने बताया कि मैं कल से ही अपने गांव कल्यानीपुर से पैदल हज यात्रा के लिए निकला हूं. इस यात्रा के तहत आज भभुआ के मस्जिद में जुम्मा का नमाज पढ़ा उसके बाद मैं फिर आगे की तरफ जा रहा हूं. आज रात्रि का विश्राम मोहनिया में करूंगा, उसके बाद मैं आगे की सफर को तय करने के लिए आगे बढूंगा. मैं यहां से नहीं अपने घर से ही पैदल यात्रा पर निकला हूं, जो कल्यानीपुर टू मक्का मदीना के लिए है. मैं यह यात्रा पैदल ही चल कर पूरा करूंगा और अपने मालिक जो मक्का में बैठे हुए हैं उनका दर्शन करके अपना हज को पूरा करूंगा. मैं उनसे दुआ में मांग करूंगा कि हमारे जिला के साथ-साथ मेरे देश मे भी अमन शांति का माहौल बना रहे और मालिक सबकी मुरादों को पूरा करें.

उसने बताया कि यह मैंने मन्नत नहीं मांगा था, मगर यह कहना चाहूंगा कि मेरे समुदाय के जो भी लोग हैं वह एक बार जीवन मे मक्का मदीना का हज करना जरूर चाहते हैं. इसी को लेकर आज मालिक के दुआ से मैं कल्यानीपुर टू मक्का मदीना पैदल यात्रा पर निकला हूं और मालिक चाहेंगे तो मेरा पैदल हज यात्रा सफल होगा. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.