कैमूर : प्रसिद्ध हरसू ब्रह्म बाबा के जन्मोत्सव पर हजारों श्रद्धालुओं ने की दर्शन पूजा, भव्य भंडारे का आयोजन
कैमूर/भभुआ || जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर बाजार में स्थित श्री हरसू ब्रह्मधाम में आज मंगलवार को श्री हरसू ब्रह्मा जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस जन्मोत्सव पर उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड सहित कई राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे, जिनके द्वारा पूजा अर्चना करते हुए आयोजित भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया गया और हर्षू ब्रह्म बाबा का आशीर्वाद लिया गया.

वहीं हरसू ब्रह्म न्यास समिति के कोषाध्यक्ष बद्रीनाथ शुक्ला के द्वारा बताया गया प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री हरसू ब्रह्म जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. दोपहर तक लगभग 25 हजार से अधिक अलग-अलग राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना की गई है. आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है, एवं उनके रहने खाने आदि की सभी व्यवस्थाएं नि:शुल्क की गई है. इसके साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम में मदन राय सहित कई नामी गिरामी कलाकार पहुंचे हैं. रात्रि के पहर श्री हरसू ब्रह्म महाराज का विशेष सिंगर एवं पूजन का आयोजन होता है श्रृंगार एवं पूजन के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाता है.
वहीं विधि व्यवस्था से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर के सीओ सह हरसू ब्रह्म न्यास समिति के अध्यक्ष अनिल प्रसाद सिंह ने बताया कि हरसू ब्रह्म जन्म महोत्सव पर श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, जिसके लिए बड़ी गाड़ियों को बाजार में प्रवेश करने के पहले हीं रोक कर मदरसे के पीछे बनवाए गए स्टैंड में गाड़ियों को खड़ी करवाई जा रही है. साथ हीं प्रत्येक नाके पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है, मंदिर में भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात है. शांतिपूर्ण तरीके से श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है. इस कार्यक्रम के दौरान आयुष हेल्थ केयर के द्वारा मौके पर पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना की जानकारी देते हुए पांच लाख के निःशुल्क इलाज के विषय में जानकारी दी गई. (कैमूर से विशाल कुमार की रिपोर्ट).