Abhi Bharat

कैमूर : भभुआ के ओदार गांव में रामलीला का उद्घाटन, 50 वर्षों से चलती आ रही है शारदीय नवरात्र में रामलीला कराने की परंपरा

कैमूर/भभुआ || जिले के भभुआ प्रखंड क्षेत्र के ओदार में गुरुवार की देर शाम रामलीला मंचन का शुभारंभ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने किया, इस दौरान पंडित अमन पाठक व मंटू पाठक के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण कर भगवान गणेश व माता सरस्वती की स्तुति की गई. मंत्रोच्चारण के साथ ही जिप सदस्य विकास ने दीप जलाकर तथा फीता काट कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.

वहीं जय श्री राम के गगनभेदी उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. मंचन के दौरान नारद मोह की कथा, नारद द्वारा भगवान विष्णु को श्राप देने की प्रस्तुति दी गई. मंच का संचालन विकास पांडेय के द्वारा किया गया. वहीं व्यवस्थापक अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि उनके गांव में रामलीला की शुरुआत 1966 से हुई है. गांव समेत तरहनी ,अकोढ़ी व तमाढ़ी के सैकड़ों ग्रामीण रामलीला देखने उत्सुकता के साथ आते हैं.

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जिप सदस्य प्रदीप गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष संजय जायसवाल ,पंचायत के मुखिया संतोष सिंह, रामलीला समिति के अध्यक्ष विपिन यादव, कुंदन यादव, व्यवस्थापक अमरनाथ मिश्रा, उपाध्यक्ष अरुण सिंह व राजू पाठक, कोषाध्यक्ष रूपेश सिंह व शुभम पाठक, सचिव रोहित यादव व गुड्डू साह, सक्रिय सदस्य संटी जायसवाल आदि मंचासिन रहे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.