कैमूर : भभुआ में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस डे
कैमूर में शुक्रवार को भभुआ के शियों चर्च में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया. जिसमें बहुत से श्रद्धालुओं ने भाग लिया और नाच गाना के साथ-साथ प्रभु यीशु को याद किया.
मौके पर लोगों ने सृष्टि पर कोई आपत्ति और समस्या न आये इसके लिए प्रार्थना किया. इसके साथ ही विधवा और असहाय महिलाओं के बीच साड़ी का भी वितरण किया गया. वहीं पास्टर संतोष कुमार ने बताया कि यीशु मसीह सबसे प्रेम करते थे और सबका भला करते थेइसीलिए वो यीशु कहलाते हैं.
उन्होंने बताया कि क्रिसमस जिसेस क्रिस्ट की जन्म के खुशी में मनाया जाता है, क्योंकि जिसेस क्रिस्ट को भगवान का बेटा कहा जाता है. क्रिसमस का नाम भी क्रिस्ट से पड़ा है. उन्होंने कहा कि बाइबल में जिसेस का कोई बर्थडे डेट नहीं दी गई है लेकिन फिर भी 25 दिसम्बर को हर साल क्रिसमस डे मनाया जाता है. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.