कैमूर : नहाय-खाय के साथ शुरू हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत
कैमूर में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा गुरुवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो गई. वहीं चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व को लेकर व्रतियों के परिजन छठ घाटों की सफाई में लग गए.
बता दें कि जिले के मुख्य नदी सुवरन नदी पर युवाओं द्वारा अपने घर के माताओं बहनों के बैठने और पूजा करने लिए छठ घाट पर वेदी का निर्माण किया जा रहा है ताकि उनके घर की मातायें, बहने आसानी से छठ पूजा कर सके और भगवान भास्कर को अर्घ्य दे सके. कोरोना काल के बाद पहली बार यह छठ पर्व घाटों पर मनाया जा रहा है, जिसको लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है और धूम धाम से छठ पूजा मनाने के लिए सभी तरह की तैयारी की जा रही है.
जिला प्रशासन की तरफ से भी हर छठ घाटों पर सुरक्षा को लेकर घाटो का घेरा बंदी की गई है और साफ सफाई का कार्य भी किया जा रहा है. वहीं भभुआ डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जिला प्रासाशन की तरफ से सभी तैयारियां की जा रही है, जिसमे सभी छठ घाटों पर बैरिकेडिंग, साफ सफाई और लाइट को लेकर क्षेत्र में पड़ने वाले कमिटी के लोगों से कहा जा चुका है.
इसके साथ ही सभी छठ घाटों पर पुलिस बल एंव मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी, ताकि छठ करने वाले व्रतियों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो सके, इसके साथ ही शहर में जाम की समस्या ना हो, इसके लिए सभी फल विक्रेताओं के लिए शहर के टाउन हाई स्कूल में फल मंडी बनाया गया है, जहां वे अपनी दुकान लगाकर फल बेच सकतें हैं. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.