कैमूर : भभुआ श्रीगुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा में खालसा के जन्मदिन पर मनाया गया बैशाखी पर्व
कैमूर में गुरुवार को भभुआ के ऐतिहासिक श्रीतेग बहादुर गुरुद्वारा में खालसा के जन्मदिन को वैशाखी पर्व के रूप में मनाया गया. इसके उपलक्ष में सुबह 7:00 से पांच वाणी का पाठ सुखमनी साहिब का पाठ शब्द कीर्तन आनंद साहिब का पाठ तत्पश्चात आरती अरदास श्रद्धालुओं द्वारा किया गया.
वहीं गुरुद्वारा के अध्यक्ष बाबा राजेंद्र सिंह खालसा ने बताया कि आज सुबह से ही संगत नानक नाम लेवा गुरुद्वारे में आकर माथा टेकने का सिलसिला दिनभर जारी रहा, जो आज ही के दिन बैशाखी वाले दिन आनंदपुर की पहाड़ी पर जुल्म के खिलाफ एक सभा श्रीगुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने बुलाई थी. उस सभा में पांच जाति के लोगों को चुनकर उन्हें वोट का अमृत पिला कर सिंध सजाया अथवा खालसा पंथ को जन्म दिया जिन्हे हम पंच प्यारे कहते हैं. उन पंच प्यारे से दशम पिता अमृत पान कर आपे गुरु चेला हुए आज के दिन सनातन पद्धति के अनुसार नए अन्य का क्रम होता है. जिसे हम सतुआनी कहते हैं.
वहीं इस मौके पर माता हरजीत कौर अमरजीत सिंह, नरेंद्र आर्य, आनंद जी गुप्ता, सदन प्रसाद, केसरी वरुण सिंह, अजीत सिंह, रामाधीन सिंह, वंशरोपन सिंह, बलवीर सिंह सनातनम सिंह, देवेंद्र सिंह, अरुण तिवारी, कल्याण सिंह, राज कौर, गुरप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, सतनाम कौर, गुरुदयाल सिंह, गुरमीत सिंह, बबलू दास, तुलसी दास एवं मुन्ना दास इत्यादि उपस्थित थे. (विशाल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.