Abhi Bharat

रोहतास : कैथी गांव के शिवमंदिर में जलाभिषेक हेतु जल भरने के लिए कांवरियों का जत्था बक्सर रवाना

रोहतास में सावन शुरू होते हीं शुक्रवार को कांवरियों का एक जत्था बक्सर के लिए रवाना हुआ. इस अवसर पर भोलेनाथ का जमकर नारा लगा. सैकड़ो की संख्या में कांवरिये शामिल हुए और भक्ति गीत पर झूमते दिखे.

बता दें कि अकोढ़ी गोला प्रखण्ड के तेतराढ पंचायत के कैथी शिव मंदिर से कांवरियों ने पूजा कर बक्सर के लिए रवाना हुए. तेतराढ बख्श बाबा से हरि झंडी दिखा कर बस को बक्सर के लिए रवाना किया गया. वहीं पूर्व मुखिया हरे राम सिंह ने सभी कांवरियों को शुभकामनाएं देते हुए कोरोना गाईड लाइन का पालन करने का अपील किया. साथ ही बताया कि कावरिया बक्सर से गंगा जल लेकर कैथी गांव आएंगे जहां के शिव मंदिर पर जल चढ़ाया जाता है. यह सिसिला 25 वर्षो से चलते आ रहा है. आज बस से कांवरियोंको रवाना किया गया जो बक्सर गंगा जल लेकर वापस सोमवार को कैथी गांव के शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे.

इस अवसर पर तेतराढ पंचायत के पैक्स अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया हरेराम सिंह, सरपंच विनोद पासवान, मुखिया धर्मेंद्र चौधरी, मुन्ना चंदवंशी उप मुखिया के साथ कई समाजसेवी शामिल हुए. (कैमूर संवाददाता विशाल कुमार की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.