गोपालगंज : महाशिवरात्रि पर धनेश्वरी नाथ मंदिर में 50 हजार श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर सिंहासनी गांव स्थित धनेश्वरी नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर शनिवार को सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी पड़ी. जहां करीब 50 हजार श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया.
बता दें कि गोपालगंज, सीवान, छपरा, पूर्वी चंपारण और उत्तर प्रदेश के बलिया सहित अन्य स्थानों से यहां जलाभिषेक के लिए भक्त पहुंचे हुए थे. वहीं जिला प्रशासन की टीम सुरक्षा में तैनात थी. एसडीपीओ संजीव कुमार, एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार, बिडीओ अशोक कुमार और सीओ पंकज कुमार सुरक्षा के चाक-चौबंद में जुटे हुए थे.
गौरतलब है कि धनेश्वरी नाथ मंदिर प्राचीन मंदिरों में एक है. यह गोपालगंज जिले से 50 किलोमीटर दूर सुदूर इलाके में है, जहां से छपरा और सीवान और पूर्वी चंपारण की सीमा लगती है. आने वाले भक्त शिव झांकी लेकर भी आ रहे थे. हालांकि प्रशासन ने डीजे पर रोक लगा रखा था. साथ में सीसीटीवी फुटेज के द्वारा निगरानी भी की के रही थी. रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. (हितेश कुमार वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.