बेगूसराय : धूमधाम से मनाया गया ईद-उल-फितर त्योहार
बेगूसराय में रमजान के महीने में रोजा रखने के बाद मंगलवार को ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. बड़ी संख्या में लोग जिले के गांधी स्टेडियम सहित जामा मस्जिद बेगुसराय, कचहरी के पास मस्जिद, लादुआरा मस्जिद विभिन्न मस्जिदों में दनियालपुर जामा मस्जिद, पकठौल, किरतौल के पुरानी ईदगाह, रहमानी ईदगाह फुलवरिया गंज, जामा मस्जिद बरौनी पहुंचे और नमाज पढ़ी. करीब दो साल बाद यह मौका आया जब इतनी बड़ी संख्या में लोग एक साथ ईदगाह और मस्जिद पर इक्कठा हुए. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
वहीं तेघड़ा विधायक राम रत्न सिंह ने ईद-उल-फितर की लोगों को शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की यह शुभ अवसर देश में एकजुटता और भाईचारे की भावना को बढ़ाता रहे. समाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद असजद अली, जिला जदयू के अध्यक्ष रुदल राय, तेघरा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष देव कुमार, उपाध्यक्ष अविनाश कुमार, जिला जदयू के युवा अध्यक्ष गुलाम गौस, रंजीत कुमार उर्फ सहनी, जिला परिषद सदस्य प्रवीण शेखर एवं शिव चंद्र महतो, परवेज आलम, मास्टर अख्तर हुसैन अख्तर,मास्टर मोबिन अख्तर, ने भी बधाई देते हुए कहा कि सभी देशवासियों, विशेषकर मुस्लिम भाइयों-बहनों को ईद मुबारक. रमजान के पवित्र महीने के बाद मनाया जाने वाला यह त्योहार समाज में भाईचारे तथा सद्भावना को मजबूत करने का पावन अवसर है. आइए, इस पवित्र अवसर पर हम सब को मानवता की सेवा तथा जरूरतमंदों के जीवन को संवारने का संकल्प लें.
बताते चलें कि बरौनी तथा उसके आसपास के इलाकों में मुस्लिम भाइयों का पवित्र त्यौहार ईद आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया. सुबह से ही बड़ी संख्या में छोटे-छोटे बच्चे, बड़े बुजुर्ग नए नए परिधानों में फुलवरिया दरगाह रोड स्थित ईदगाह पहुंचकर ईद उल फितर की नमाज अदा करते हुए एक दूसरे को ईद की बधाई दी. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू समुदाय के लोगों से भी गले मिलकर ईद की बधाई देते हुए मिलन की प्रतीक सेवइयां भी परोसी गई. मालूम हो कि सोमवार को द्वितीया का चांद दिखने की खबर फैलते ही मुस्लिमों में खुशी की लहर दौड़ गई उसी समय से सभी एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देने लगे. (पिंकल कुमार की रिपोर्ट).
Comments are closed.