बांका : लक्ष्मी नारायण यज्ञ को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली

आमोद कुमार दुबे
बांका के चांदन उच्च विद्यालय मैदान में 20 फरवरी से 28 फरवरी तक होने वाले लक्ष्मी नारायण यज्ञ की शुरुआत बुधवार को 1101 महिलाओं द्वारा कलश यात्रा के साथ हुयी.
बता दें कि कलश यात्रा के प्रारंभ होने के पूर्व अहले सुबह से ही चांदन मुख्यालय के बजरंग दल के सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर चांदन बस, यज्ञ मंडप के चारों तरफ चांदन बाजार और जहां जहां से कलश यात्रा गुजरने वाली थी, उस जगह को झाड़ू से साफ किया गया. उसके बाद पंडित जयदीप जी आचार्य के नेतृत्व में सभी महिलाएं कलुआ घाट पर जमा हुई. वहां से मंत्रोच्चार के बीच कलश में जल लेकर चांदन पुरानी बाजार होते हुए उच्च विद्यालय के मैदान के यज्ञ मंडप तक लाया गया. जिसमें बड़ी संख्या में जय श्री राम के जयघोष के साथ ढोल-नगाड़े, महिलाओं की भारी संख्या भी साथ साथ चल रहे थी.
इस कलश यात्रा में चांदन मुख्यालय के चारों तरफ की महिलाएं शामिल हुई. पुलिस प्रशासन द्वारा पक्की सड़क को भी कुछ देर के लिए रोक दिया गया. जिससे यात्रियों को भी इस कलश यात्रा में उमड़ी भीड़ को देखने का आनंद प्राप्त हुआ. इस यज्ञ में 108 मूर्ति के अलावे अयोध्या और बनारस के प्रवचन कर्ता, रासलीला के कार्यक्रम भी गुरुवार से शुरू कर दिया जाएगा.
कलश यात्रा में आचार्य विजेंद्र पांडेय, हृदय नन्द, जय नारायण उपाध्याय, ओम प्रकाश, श्याम किशोर पांडेय, गोपाल पांडेय, पप्पू पांडेय, रामा कांत झा के अलावे पूजक मनोज बाजपेयी और अरुण मिस्त्री भी शामिल थे. जबकि पूरी यज्ञ मंडली इस कलश यात्रा के देखरेख में उपस्थित थी. जिसमें अध्यक्ष विक्रम कुमार उपाध्यक्ष प्रशांत आजाद कोषाध्यक्ष नवल बैद्यनाथ सुनील राय सहित बड़ी संख्या में जग समिति के सदस्य का भी सहयोग रहा.
Comments are closed.