चाईबासा : कांग्रेस के 11 सदस्यीय कमेटी के सदस्यों ने प्रदेश प्रभारी को पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं और मांगो से कराया अवगत
चाईबासा में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान अब से बस कुछ ही दिनों में होनेवाला है. इसी के मद्देनजर चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने युद्ध स्तर पर तैयारी भी शुरू कर दी है.
रविवार को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह जिला प्रभारी बंधु तिर्की की अगुवाई में 11 सदस्यीय कमेटी ने प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर से मिलकर विस्तृत रिपोर्ट सौंपी और कहा कि सिंहभूम लोकसभा हमेशा से ही कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है और सिंहभूम की जनता की भावना कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़ी हुई है और कांग्रेस पार्टी सिंहभूम के जनता के भावनाओं का सम्मान करते हुए हर हाल में बीजेपी को धूल चटाने का काम करेगी. सभी सदस्यों की बातों को सुनने के बाद प्रदेश प्रभारी ने दोबारा यह सीट अपनी झोली में डालने के लिए जिला कमेटी को ठोस रणनीति बनाकर अगले 10 दिनों में रिपोर्ट करने के लिए निर्देशित किया है.
बता दें कि सिंहभूम सीट पर कांग्रेस का प्रदेश नेतृत्व भी पैनी नजर रखे हुए है. पिछले दिनों 4 फरवरी को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सह जिला प्रभारी बंधु तिर्की ने भी यहां आकर सभी जिला कांग्रेस के सभी अग्रणी, मोर्चा संगठनों के पदाधिकारियों और कार्यकताओं से मिलकर एक 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया था और इसी 11 सदस्यों की कमेटी को ही सिंहभूम लोकसभा की ताज़ा हालातों और चुनाव में जीत की रणनीति की रिपोर्ट बनाकर प्रदेश प्रभारी जनाब गुलाम अहमद मीर को सौंपने का दायित्व दिया था.
प्रदेश प्रभारी से मिलने वालों में कांग्रेस की 11 सदस्यीय कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चांपिया, प्रदेश सचिव अशरफुल होदा, जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीतीमा बारी, जिला उपाध्यक्ष राजेश शुक्ला, चक्रधरपुर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी सह प्रखंड अध्यक्ष विजय सामड और जगन्नाथपुर पूर्व प्रखंड सह अधिवक्ता शरन पान मौजूद थे. (संतोष वर्मा की रिपोर्ट).
Comments are closed.