Abhi Bharat

सीवान : भाजपा जिला कार्यालय पर VB- G RAM G पर कार्यशाला आयोजित

सीवान || बुधवार को शहर के चांप ढाला स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर VB- G RAM G कार्यक्रम की निहित एक कार्यशाला का आयोजन भाजपा के जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी के नेतृत्व में किया गया.

कार्यशाला में आए हुए मुख्य अतिथि गोपालगंज के पूर्व जिला अध्यक्ष बेतिया लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मनरेगा में खराब गुणवत्ता और अनियमित थी. उसमे गहरा भ्रष्टाचार और बहुत बड़ी वित्तीय अनियमित थी उसमें पैसों का बहुत बड़े पैमाने पर गलत उपयोग होता था. नकली और डुप्लीकेट जॉब कार्ड से पैसे की निकासी होती थी उससे जुड़े कुछ लोग भ्रष्टाचार करने के लिए फर्जी लाभार्थी कार्ड बनवाने का भी काम करते थे. मनरेगा को कांग्रेस की सरकार ने तकनीकी तौर पर बहुत ही कमजोर कर रखा था डिजिटल उपक्रमों का इस्तेमाल प्रभावित ढंग से नहीं लागू किया था. कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी ने कहा की VB – G RAM G अधिनियम 2025 को लागू करने का मुख्य उद्देश्य है की इस योजना में सुनिश्चित और बेहतर आजीविका सुरक्षा देना है. टिकाऊ उच्च गुणवत्ता वाले ग्रामीण संपत्तियों का सृजन करना और तकनीक आधारित प्रदर्शिता के माध्यम से भ्रष्टाचार समाप्त करना और जवाब देही के साथ सहकारी संवाद मजबूत करना और गांव स्तरीय योजनाओं को राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा प्राथमिकताओं के साथ एकीकृत करना है. इस योजना में जहां पहले 100 दोनों का रोजगार की गारंटी हुआ करती थी अब उसको बढाकर 125 दोनों का कर दिया गया है, जो श्रमिकों के हित मे है.

कार्यक्रम मे दरौंदा के विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ़ ब्यास सिंह ने कहा कि किसान जब अपने बुआई कटाई करते थे तो उन दिनों मे किसानों को श्रमिकों की कमी महसूस होती थी जिससे क़ृषि भी प्रभावित होती थी. इसलिए सरकार ने यह निर्णय किया है कि साल के 60 दोनों जो कृषि दिवस बुआई और कटाई के मौसम होते हैं उन दिनों में किसान और श्रमिकों के हितों में संतुलन बनाने के लिए 60 दोनों के लिए श्रमिकों का कृषि कार्य विराम घोषित किया जाएगा. इस योजना में श्रमिकों के भत्ते में देरी ना हो इसका भी सरकार ने ख्याल रखा है और उनके वेतन का हफ्ते भर में भुगतान करना अनिवार्य कर दिया है. यदि भुगतान में दो हफ्ते से ज्यादा की देरी होती है तो श्रमिक को मुआवजा दिया जाएगा. वहीं भाजपा के प्रदेश मंत्री नंद प्रसाद चौहान ने कहा कि बायोमेट्रिक सत्यापन स्थान आधारित जांच सिविल डिजिटल भुगतान एआई से निगरानी और सार्वजनिक जानकारी को मिलाकर VB- G RAM G अधिनियम पूरी प्रदर्शित सुनिश्चित करता है. इसे फर्जी लाभार्थियों फर्जी काम है और पैसों की हेरा फेरी की संभावना काफी हद तक खत्म हो जाती है जो पहले की व्यवस्था में आम थे. VB – G RAM G अधिनियम 2025 केवल एक पूर्ण योजना का प्रतिस्थापना मात्रा नहीं है बल्कि भारत में ग्रामीण रोजगार नीति की पूर्ण परिभाषा है. जिला प्रभारी लाल बाबू कुशवाहा ने कहा कि भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य की ओर अग्र्सर एक सक्रिय भागीदार के रूप में स्थापित करता है.

मंच का संचालन भाजपा के जिला महामंत्री हरेंद्र सिंह कुशवाहा ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद ओमप्रकाश यादव, नागरिक परिषद के सचिव राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, शंभू प्रसाद, अनुराधा गुप्ता, राजेश श्रीवास्तव, धनंजय सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, मुकेश सिंह कुशवाहा, चंद्र विजय प्रकाश यादव उर्फ हैप्पी यादव, सत्यम सिंह सोनू, देवेंद्र गुप्ता, कुंदन कुमार सिंह, सीवान भाजपा के मीडिया के प्रभारी आदित्य कुमार पाठक, विजय कुमार चौधरी, उमाशंकर सिंह, दीपू सिंह चंदेल, धर्मेंद्र मिश्रा, अजय पासवान, अजीत कुमार, हरे राम साह, शेर खान, सुनील चंद्रवंशी, राजा श्रीवास्तव व सत्यजीत रामू इत्यादि लोग मौजूद रहें. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply