सीवान : लोक सभा चुनाव के प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद, सीवान में 52.50 फीसदी और महाराजगंज में 51.27 प्रतिशत हुआ मतदान
सीवान || लोक सभा चुनाव के छठे चरण के तहत शनिवार को सीवान और महाराजगंज संसदीय क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. दोनो संसदीय क्षेत्रों में मतदान अपने नियत समय सुबह सात बजे प्रारंभ हो गया जो शाम के छः बजे तक चला. भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं ने अपने घरों से निकल बूथों पर कतारबद्ध होकर मतदान किया. शाम में छः बजे चुनाव की समाप्ति के बाद सीवान लोक सभा क्षेत्र में जहां मतदान का प्रतिशत 52.50% रहा वहीं महाराजगंज लोक सभा क्षेत्र में कुल 51.27% मतदान हुआ. इसी के साथ चुनाव मैदान में खड़े कुल 13 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया, जिसका फैसला आगामी 4 जून को मतगणना में होगा कि किसके सिर पर जीत का ताज चढ़ेगा.
सीवान में राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी और सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी, एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी विजय लक्ष्मी देवी और दो निर्दलीय प्रत्याशी पूर्व सांसद स्व मो शाहबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब व चर्चित समाजसेवी जीवन यादव को लेकर चुनाव को चतुर्थकोणीय मुकाबला बताया जा रहा था. जिसमे सबसे ज्यादा हेना शहाब और विजय लक्ष्मी देवी के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है. हालांकि इसबार के चुनाव में मतदाताओं ने अंत तक चुप्पी साधे रखा, जिस कारण यह अनुमान लगाना काफी मुश्किल हो गया है कि जीत का सेहरा किसके सिर बंधने वाला है.
वहीं चुनाव को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे. खुद सीवान के डीएम मुकुल कुमार गुप्ता और एसपी अमितेश कुमार दिन भर हरेक मतदान केंद्रों का जायजा लेते दिखे. उधर, अवध बिहारी चौधरी, हेना शहाब और विजय लक्ष्मी देवी ने अपने पति और जीरादेई के पूर्व जदयू विधायक रमेश सिंह कुशवाहा के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों पर जाकर अपना मतदान किया. वहीं महाराजगंज लोक सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अपने मतदान केंद्र पर भाजपा नेता और स्वाथ्य मंत्री मंगल पांडेय ने भी अपना मतदान किया और भाजपा प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल की जीत के दावे किए. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.