सीवान : सदर विस के भाजपा उम्मीदवार मंगल पांडेय के लिए सम्राट चौधरी ने की चुनावी सभा
सीवान || बिहार के उप मुख्यमंत्री रहे सम्राट चौधरी शनिवार को अपने चुनावी दौरे के तहत सीवान पहुंचे, जहां उन्होंने सदर विधान सभा क्षेत्र के छक्का हाता में भाजपा उम्मीदवार मंगल पांडेय के लिए आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार का चुनाव विकास बनाम विनाश की लड़ाई है.

सभा में उन्होंने कहा कि मंगल पांडेय भाजपा के भाग्य विधाता हैं, जिन्होंने कई विधायकों का राजनीतिक भविष्य बनाया है. 2005 के पहले बिहार और सीवान की स्थिति क्या थी, यह किसी से छिपी नहीं है. अब सुशासन की सरकार है, अपराधी चाहे बिहार में हों या दिल्ली में, पुलिस उन्हें यमलोक तक पहुंचाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में बिहार ने सड़क, बिजली और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है. आज बिहार चौमुखी विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. जनसभा में सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर भी तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि पहले बिहार में बिजली के लिए हाहाकार मचता था, आज हर गांव-घर में बिजली पहुंची है. मोदी सरकार की देन है कि 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है. पहले सिर्फ 17लाख उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन था, अब घर-घर उजाला है. उन्होंने कहा कि पिछली बार सीट के बंटवारे की वजह से नुकसान हुआ, लेकिन इस बार सीवान की सभी विधान सभा सीटों पर एनडीए की जीत तय है, जनता एकजुट होकर मंगल पांडेय जैसे कर्मठ नेता को जिताए. उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में सरकार उद्योग लगाने और युवाओं को रोजगार देने पर विशेष ध्यान देगी. हमारा लक्ष्य है कि बिहार के हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी या रोजगार मिले.
सम्राट चौधरी ने मंच पर उपस्थित सभी नेताओं और प्रत्याशियों को माला पहनाकर अग्रिम जीत की शुभकामनाएं दीं और जनता से एनडीए को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील की. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी, भाजपा नेता मनोज सिंह, जीरादेई विधान सभा के पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा और उनकी पत्नी सांसद विजयलक्ष्मी देवी सहित कई एनडीए नेता मौजूद रहें. (ब्यूरो रिपोर्ट).