Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद ने दिया धरना

सीवान || जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर राजद द्वारा स्मार्ट मीटर के बढ़ते बिजली बिल के खिलाफ एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया, धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष अमित राम ने किया और मंच संचालन पूर्व जिला पार्षद कमलेश कुशवाहा ने की.

धरना को संबोधित करते हुए भावी बड़हरिया विधान सभा प्रत्याशी और राजद नेत्री डॉ शाईका नाज ने कहा कि प्रदेश की नीतीश सरकार स्मार्ट मीटर के नाम पर बिजली उपभोक्ताओं को लूट रही है. बिजली उपभोक्ताओं का स्पष्ट कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने के बाद उनकी बिजली बिल दोगुना या डेढ़ गुना ज्यादा बढ़ गया है, फिर भी नीतीश सरकार उपभोक्ताओं के दर्द को समझने को तैयार नहीं है. जिसके कारण बिजली उपभोक्ता त्रस्त हैं. डॉ शाईका नाज ने कहा कि स्मार्ट मीटर जनता से जुड़ा मुद्दा है, इसलिए राष्ट्रीय जनता दल चुप बैठने वाली नहीं है. जनता के भावनाओं के अनुरूप स्मार्ट मीटर लगाने का फैसला नीतीश सरकार जल्द वापस ले.

मौके पर प्रदीप यादव, शमशेर अंसारी, टुनटुन यादव, अशोक यादव, उमेश जी रमेश यादव एवं संदीप गिरी सहित राजद कार्यकर्ता शामिल थे. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply