Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया विधान सभा में मतदान के बाद बढ़ी सियासी सरगर्मी, एनडीए और महागठबंधन दोनों खेमों में जीत का दावा

सीवान || जिले के बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न होने के बाद अब सियासी हलचल तेज हो गई है. मतदान खत्म होते हीं विभिन्न दलों के कार्यकर्ता अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का गणित जोड़ने में जुट गए हैं.

बता दें कि बड़हरिया विधानसभा क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन सीधा मुकाबला एनडीए उम्मीदवार इंद्रदेव सिंह पटेल (जदयू) और महागठबंधन उम्मीदवार अरुण कुमार गुप्ता (राजद) के बीच देखने को मिला. इस बार क्षेत्र में लगभग 63.85 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो पिछले चुनाव की तुलना में करीब तीन प्रतिशत अधिक है. ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं, जो देर साम छः बजे देखी गई. कुछ मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कतार में खड़ा रहने से 6.15 पी एम तक मतदान कराया गया, जबकि कुछ इलाकों में दोपहर के बाद मतदान ने रफ्तार पकड़ी.

प्रखंड के कोइरीगांवा, सदरपुर, तेतहली, धनाव, बड़हरिया बाजार, भलुआ, भीमपुर, हरदिया, और सावना, जगतपुरा के मतदान केंद्रों पर भारी भीड़ रही, एनडीए कार्यकर्ताओं ने इन केंद्रों पर अपने पक्ष में भारी मतदान का दावा किया है, जबकि महागठबंधन समर्थक इन इलाकों में जनसमर्थन अपने पक्ष में होने का दावा कर रहे हैं. भारी मतदान प्रतिशत ने दोनों ही खेमों में उत्साह का माहौल बना दिया है. एनडीए समर्थक इसे सरकार की विकास योजनाओं और केंद्र-राज्य के तालमेल का नतीजा बता रहे हैं, वहीं महागठबंधन कार्यकर्ता इसे बदलाव की लहर करार दे रहे हैं. अब सबकी निगाहें 14 नवंबर को होने वाली मतगणना पर टिकी हैं. उस दिन यह तय होगा कि बड़हरिया की जनता ने किस पर विश्वास जताया है और किसके सिर सजेगी विजयश्री की माला. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply