Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज में पीएम ने की सभा, महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सीवान से विजय लक्ष्मी देवी और गोपालगंज से आलोक कुमार सुमन के लिए मांगा वोट

सीवान || मंगलवार को महाराजगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सीवान से विजय लक्ष्मी देवी और गोपालगंज से आलोक कुमार सुमन के लिए वोट मांगा.

बता दें कि प्रधानमंत्री ने सबसे पहले शुरुआत भारत माता की जय, बाबा हंसनाथ की जय, बाबा महेंद्र नाथ की जय, हम रउवा लोगन के वंदन और अभिनन्दन करत बानी कह कर हाथ जोड़ कर सम्बोधन किया और कहा कि सीवान और महाराजगंज लोकसभा के मतदाताओं ने ये ठान लिया है कि अबकी बार 400 पार में जबरदस्त भागीदारी देंगे. उन्होने कहा कि चुनाव प्रचार के जरिये ही मुझे आप लोगों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश युवा, महिलाएं और गरीब लोगों ने देश की तरक्की के लिए ये संकल्प ले लिया है कि वह एक बार फिर से मोदी के नेतृत्व में देश को आगे ले जाएंगे क्योंकि मोदी की गारंटी जो है जिसके लिए मैं दिन-रात मेहनत करता था, अब उससे भी ज्यादा मेहनत करूंगा. उन्होंने विकसित बिहार और विकसित भारत के लिए आप एनडीए प्रत्याशी महराजगंज 19 से भाजपा उम्मीदवार सिग्रीवाल और 18 सीवान से जदयू प्रत्याशी विजय लक्ष्मी देवी को भारी मतों से जीता कर दिल्ली भेजेने का काम करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गरीब से गरीब परिवार भी अपना विरासत अपने पीछे छोड़ कर जाता है, लेकिन मेरा कोई परिवार नही है. इसलिए मेरी विरासत आप लोग हैं. क्योंकि मेरा कोई वारिस नही है. उन्होने कहा कि आप के और आप के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मैं अपने आप को खपा खपा दूंगा. उन्होंने दावा किया कि अब तक जो आप ने परेशानी झेली वह परेशानी आप के आने वाली पीढ़ी झेले, ये मोदी नही होने देगा, ये मोदी की गारन्टी है. उन्होंने कहा कि आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए केंद्र में मजबूत सरकार बहुत जरूरी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे 04 जून नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे इंडी गठबंधन के लोग मुझे गाली देने और श्राप व बददुआ कर रहे हैं, जिसके बदले में भारत की सम्मनित जनता ने मुझे आशीर्वाद देकर मेरा हौसला बढ़ाने का काम किया है.

उन्होंने महागठबंधन और राजद के जंगल राज पर खूब भड़ास निकाली. उनके कच्चा चिट्ठा को परत दर परत खोल कर जनता को बताया और बिहार और भारत के लिए एनडीए ही एक मात्र विकल्प है. उन्होंने कहा कि मेरा जनता के बीच दिल का रिश्ता है. उन्होने सीवान और महाराजगंज की धरती को नमन करते हुए कहा कि इस सीवान जिला ने देश को राजेंद्र बाबू सहित अनेक सपूत इस भारत को दी है. लेकिन ऐसे विभूतियों की पहचान और कदर राजद और कांग्रेस के कुकर्मो ने खराब किया. नरेंद्र मोदी ने कहा कि पंजाब और दिल्ली में कांग्रेस के नेता बिहारियों को भगाने का काम करते हैं और यहां उनकी सहयोगी राजद एक शब्द तक नही बोलती है क्योंकि बिहार और बिहारियों का मान-सम्मान इंडी गठबंधन के लिए कोई मायने नही रखता है. कांग्रेस को शाही परिवार शब्द से सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खूब जम कर कांग्रेस की खिंचाई की और कहा कि इनके मंच पर 20 हजार करोड़ के घोटालेबाज बैठते हैं कार्यक्रम को साझा करते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को लूटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शत प्रतिशत परिवार की पार्टी है, जो केवल अपने परिवार के लिए ही सोचती है. उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि 10 सालों मे 25 करोड़ परिवार को रोजगार देने का काम किया है. जबकि कांग्रेस सरकार ने 60 साल तक गरीबों को और गरीब बना कर रखा ताकि अपनी शाही सरकार चला सके, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने दण्ड संहिता की जगह न्याय संहिता लाने का काम किया है. कांग्रेस राज मे पनपे आतंकवाद की फैक्ट्री को जड़ से खत्म करने का काम मोदी राज ने किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में किसान को कोई भी मदद नही मिलती थी बिचौलिये खा जाते थे मोदी सरकार में डायरेक्ट किसान के खाते में पैसा आता है. उन्होंने बताया कि सिर्फ पांच साल में पीएम किसान निधि से सीवान के किसानों को अब तक 12 सौ करोड़ जबकि सारण के किसानो को 15 सौ करोड़ रुपया मिला है. उन्होंने कहा कि गरीब का बेटा मोदी आज करोड़ो लोगों को मुफ्त अनाज दे रहा है. हर घर जल-नल पहुंचा है, बिजली पहुंची है, टॉयलट बना है और सस्ता सिलेंडर बहनो और माताओं तक पहुंचाया है. मुफ्त इलाज, पक्का मकान बनाने का काम किया है. उन्होने बताया कि अब तक बिहार में 40 लाख लोगों को पक्का मकान बनवाने का काम किया गया है, उन्होंने अपनी उपलब्धियों को गिनाते और कांग्रेस और इंडी गठबंधन की आलोचना करते हुए कहा कि आप लोग मेरा एक काम करें कि इसके लिए एनडीए के समर्थित महाराजगंज के प्रत्याशी जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को कमल छाप और सीवान से जदयू की विजय लक्ष्मी देवी को तीर छाप पर और गोपालगंज से जदयू के आलोक कुमार सुमन को तीर छाप पर मुहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाकर केंद्र में नरेंद्र मोदी को मजबूत करें. आप का काम केवल एमपी चुनना ही नही है बल्कि केंद्र में एक मजबूत सरकार भी बनानी है इसलिए जहां-जहां एनडीए प्रत्याशी हैं, उन्हें जिताएं. अपने 32 मिनट के भाषण में नरेंद्र मोदी ने एक बार ही भाईयों और बहनों कहा जबकि चार बार कहा अबकी बार तो जनता के बीच से आवाज़ आई 400 पार. सभा में भीड़ इतनी थी कि लोग पंडाल से बाहर पेड़ पर चढ़ कर एक झलक मोदी को देखने के लिए बेचैन नजर आए. जहां पांच मिनट तक नरेंद्र मोदी ने रिक्वेस्ट कर पहले सबको पेड़ से उतारा फिर अपना भाषण शुरु किया. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.