सीवान : लोस चुनाव नामांकन के छठवें दिन छः प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा, जदयू, बसपा, रासजशपा और भलनपा सहित दो निर्दलीय उम्मीदवार शामिल
सीवान || लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के निमित 18 सीवान संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन के छठवें दिन शनिवार को एनडीए की जदयू उम्मीदवार विजय लक्ष्मी देवी सहित कुल छः प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.
बता दें कि जिला निर्वाची पदाधिकारी-सह-डीएम सीवान मुकुल कुमार गुप्ता के कार्यालय प्रकोष्ट में पूर्वाह्न 11:00 से अपराह्न 03:00 बजे तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया गया. जिसमें एनडीए के समर्थित घटक पार्टी जनता दल (यूनायटेड) की प्रत्याशी विजय लक्ष्मी देवी ने चार सेट में अपना नामांकन पत्र भरा जबकि राष्ट्रीय सब जन शक्ति पार्टी से महेन्द्र सिंह उर्फ महेन्द्र राय ने एक सेट में, भारतीय लोक नायक पार्टी से संजय कुमार साह ने एक सेट में, बहुजन समाज पार्टी से दिलीप कुमार सिंह ने एक सेट में और दो निर्दलीय ई प्रकाश मणि तिवारी और देवकांत मिश्रा ने एक-एक सेट में अपना नामांकन पर्चा भरा.
वहीं विजयलक्ष्मी कुशवाहा के नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद शहर के गांधी मैदान में एनडीए की ओर से आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रूप से बिहार के दोनों डिप्टी सीएम विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी, पूर्व उपमुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, लेसी सिंह, मंगल पांडेय सहित तमाम बड़े नेता पहुंचे और सभी ने विजयलक्ष्मी कुशवाहा के पक्ष में मतदान करने की जनता अपील की. (अभिषेक श्रीवास्तव की रिपोर्ट).
Comments are closed.