सीवान : गुठनी प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव दाखिल
सीवान || जिले के गुठनी प्रखंड मुख्यालय स्थित बुधवार की दोपहर गुठनी प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया गया. इस दौरान पांच बीडीसी सदस्यों ने समर्थन भी दिया.
ज्ञात हो कि लगभग दो वर्ष पूर्व पंचायत समिति के चुनाव के बाद भी सदस्यों में दो खेमा हो गया था. एक तरफ विनीत नाथ तिवारी अपने समर्थको के साथ मैदान में थे, वहीं दूसरे तरफ विंध्यवासिनी नारायण सिंह मुख्य रूप से चुनावी समर में कमर कसकर डटे थे. मतदान के दौरान विंध्यवासिनी नारायण सिंह अपने प्रतिद्वंदी विनीत नाथ तिवारी को मात देते हुए प्रमुख के कुर्सी पर कब्जा जमा लिए. लेकिन लगभग दो वर्षों बाद एक बार फिर अधिकांश पंचायत समिति के सदस्यों में अविश्वास हुआ, जिससे कि अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया गया.
बता दें कि गुठनी प्रखंड में कुल 14 बीडीसी सदस्य हैं, जिसमें से एक सोहागरा क्षेत्र संख्या 2 की सदस्य नीलम कुशवाहा ने अपनी सदस्यता से त्याग पत्र दे दिया है, जिसके कारण अब मात्र 14 बीडीसी सदस्य ही हैं. जिनमे बहुमत के लिए सात मतों की आवश्यकता अनिवार्य है. बीडीओ डॉ संजय कुमार ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पत्र मिला है, इसे वरीय पदाधिकारियों को भेज कर अग्रिम करवाई की जायेगी. इस दौरान उपस्थित लोगों में सोनाहुला पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मनोज पांडेय, प्रभावती देवी, कुंवर विश्वकर्मा, संतरा देवी व सिंधु देवी शामिल रहे. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.