Abhi Bharat

सीवान : बड़हरिया में 20 को होगा एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन, जोर-शोर से हो रही तैयारी

सीवान || आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के राम जानकी मठ परिसर में 20 सितंबर को एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का भव्य आयोजन होगा. सम्मेलन को लेकर व्यापक तैयारी अंतिम चरण में है. पंडाल, मंच और बैठक व्यवस्था को सजाने-संवारने का काम तेजी से चल रहा है.

एनडीए के मजबूत दावेदार प्रमोद प्रियदर्शी, जेडीयू जिला उपाध्यक्ष आमोद प्रियदर्शी, जेडीयू मुख्य प्रवक्ता निकेश चंद तिवारी, जेडीयू मीडिया सेल के जिला संयोजक राजीव रंजन पटेल ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी, शीला मंडल, शाहनवाज हुसैन और छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. उनके साथ कई अन्य वरिष्ठ नेता और जेडीयू जिला संगठन प्रभारी, प्रमोद पटेल, जेडीयू के चंद्रकेतु सिंह, भाजपा के राहुल तिवारी, लोजपा आर के महादेव पासवान, रालोमो के रिजवान अहमद सहित हम के जिला अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी भी मंच साझा करेंगे. उन्होंने कहा कि सम्मेलन को लेकर कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए एनडीए के मजबूत दावेदार प्रमोद प्रियदर्शी, जेडीयू जिला उपाध्यक्ष आमोद प्रियदर्शी, जिला मुख्य प्रवक्ता निकेश चंद तिवारी, जेडीयू मीडिया सेल के जिला संयोजक राजीव रंजन पटेल लगातार कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सभी कार्य समय पर पूरा करने में जुटे हुए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक कार्यक्रम में भाग लेंगे.

बताते चले कि कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान नेताओं के संबोधन में विकास योजनाएं, संगठन की मजबूती, केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की नीतीश सरकार की उपलब्धियां और आने वाले चुनाव की तैयारियां प्रमुख मुद्दे होंगे. स्थानीय कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने के लिए लगातार सक्रिय हैं और गांव-गांव बैठक कर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं. (राकेश रंजन गिरी की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.