Abhi Bharat

सीवान : दरौली के माले विधायक सत्यदेव राम की नामांकन के बाद हुई गिरफ्तारी

सीवान || बिहार विधान सभा चुनाव 2025 के नामांकन के दौरान मंगलवार को सीवान पुलिस ने भाकपा (माले) के दरौली विधायक सत्यदेव राम को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तारी के वक्त पत्रकारों से बातचीत में सत्यदेव राम ने कहा कि बिहार पुलिस ने उन्हें एक फर्जी मुकदमे में गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा कि मुझे मालूम भी नहीं कि मेरे खिलाफ कौन-सा केस है? हम भाजपा-एनडीए सरकार के षड्यंत्रों और जेल से डरने वाले नहीं हैं. चाहे हम जेल में रहें या बाहर, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. भाजपा-एनडीए हमें जितना दबाएगा, हम उतनी ही तेजी से आगे बढ़ेंगे.

उन्होंने आगे कहा कि दरौली और बिहार की जनता उन्हें न्याय जरूर देगी. यह जुल्मी, सामंती, सांप्रदायिक और कॉर्पोरेट परस्त भ्रष्ट एनडीए सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी. हमें पूरा विश्वास है कि हमने गरीबों के लिए इतना काम किया है कि दरौली में छठी बार लाल झंडा फहराने से कोई नहीं रोक सकता. (ब्यूरो रिपोर्ट).

You might also like
Leave A Reply